UN प्रमुख व तुर्की के राष्ट्रपति ने फोन पर की अनाज सौदे पर चर्चा

Last Updated 29 Apr 2023 10:28:02 AM IST

संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस (UN Secretary-General Antonio Guterres) और तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तईप एर्दोगन (Turkish President Recep Tayyip Erdogan) ने फोन पर काला सागर अनाज निर्यात सौदे पर चर्चा की है।


संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस और तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तईप एर्दोगन

संयुक्त राष्ट्र प्रमुख के प्रेस कार्यालय द्वारा शुक्रवार को जारी एक रीडआउट में कहा गया, उन्होंने काला सागर (Black Sea) पहल के सुधार व विस्तार की गारंटी कैसे दी जाए, इस पर विचार-विमर्श किया।

दोनों ने विश्व बाजारों में रूसी खाद्य उत्पादों और उर्वरकों को बढ़ावा देने के लिए रूस और संयुक्त राष्ट्र सचिवालय के बीच समझौता ज्ञापन के कार्यान्वयन में सुधार के बारे में भी बात की।

समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, जुलाई 2022 में रूस और यूक्रेन ने यूक्रेन संकट के बीच वैश्विक बाजारों में आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए यूक्रेन (Ukraine war) और रूस (Russia) से अनाज और उर्वरक निर्यात पर तुर्की और संयुक्त राष्ट्र के साथ अलग से इस्तांबुल में एक दस्तावेज पर हस्ताक्षर किए।

शुरुआत में 120-दिवसीय समझौते को नवंबर 2022 में और फिर 18 मार्च को 120 दिनों के लिए बढ़ाया गया था।

गुटेरेस द्वारा रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Russian President Vladimir Putin) को एक पत्र भेजे जाने के बाद क्रेमलिन ने मंगलवार को कहा कि परिस्थितियां अभी तक काला सागर अनाज निर्यात सौदे को आगे बढ़ाने के पक्ष में नहीं हैं।

यूएन रीडआउट के मुताबिक, गुटेरेस और एर्दोगन ने सीरिया (Syria) और सूडान (Sudan) की स्थिति पर भी चर्चा की।

आईएएनएस
संयुक्त राष्ट्र


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment