अमेरिका में बर्थडे पार्टी के दौरान फायरिंग, चार की मौत

Last Updated 17 Apr 2023 08:55:38 AM IST

अमेरिकी राज्य अलबामा में जन्मदिन की पार्टी में गोलीबारी में कम से कम चार लोगों की मौत हो गई और 28 अन्य घायल हो गए।


सीएनएन ने बताया कि अलबामा कानून प्रवर्तन एजेंसी ने रविवार को एक बयान में कहा कि डेडविल शहर में शनिवार देर रात जानलेवा हमला हुआ।

लगभग 3,200 लोगों की आबादी के साथ, डेडविले एक छोटा, ग्रामीण शहर है, जो राज्य की राजधानी मॉन्टगोमरी से लगभग 45 मील उत्तर-पूर्व में है।

सार्जेंट जेरेमी जे. बुर्केट ने कहा।इस घटना में चार लोगों की जान चली गई, और कई घायल हुए हैं,

सीएनएन ने बुर्केट के हवाले से बताया कि घटना के दौरान घायल हुए कुछ लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है।

बुर्केट ने कहा कि वे गोलीबारी के बारे में जानकारी जुटाने की कोशिश कर रहे हैं।

मृतकों में एक हाई स्कूल का फुटबॉल खिलाड़ी फिलस्टावियस डाउडेल था। वह जिस लड़की का जन्मदिन मनाया जा रहा था, उसका भाई था। फुटबॉल टीम के प्रमुख बेन हेस और कीनन कूपर ने सीएनएन को बताया कि डाउडेल अगले महीने हाई स्कूल में स्नातक होने वाला था और जैक्सनविले, अलबामा में जैक्सनविले स्टेट यूनिवर्सिटी में फुटबॉल खेलने के लिए छात्रवृत्ति अर्जित की थी।

अमेरिका में 15 हफ्तों में सामूहिक गोलीबारी की 163 घटनाएं हुई हैं।

आईएएनएस
वाशिंगटन


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment