नेपाल में भीषण सड़क हादसा, बिहार के रहनेवाले 4 भारतीयों की मौत

Last Updated 12 Apr 2023 04:20:29 PM IST

नेपाल के सिंधुली जिले में एक कार दुर्घटना में चार भारतीय नागरिकों की मौत हो गई। पुलिस ने ये जानकारी दी है।


स्थानीय समाचार पत्र की खबर के अनुसार दुर्घटना मंगलवार देर रात हुई जब पांच भारतीय नागरिकों को ले जा रही कार का चालक बागमती प्रांत के सिंधुली जिले में नियंत्रण खो बैठा और कार सड़क से करीब 500 मीटर नीचे गिर गई।

रिपोर्ट के मुताबिक, चारों मृतक पुरुष हैं, लेकिन उनकी पहचान अभी नहीं हो पाई है।

स्थानीय अखबार ने जिला पुलिस कार्यालय के पुलिस अधीक्षक राज कुमार सिलवाल के हवाले से कहा कि बिहार के पंजीकरण नंबर वाली कार काठमांडू जा रही थी और उसके दुर्घटनाग्रस्त होने से तीन लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

सिलवाल ने कहा कि सिंधुली अस्पताल ले जाए गए एक घायल यात्री की इलाज के दौरान मौत हो गई।

रिपोर्ट के मुताबिक, गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को आगे के इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। दुर्गम भौगोलिक क्षेत्र होने के कारण दुर्घटनास्थल से मृतकों के शव नहीं निकाले जा सके हैं।

रिपोर्ट में सिलवाल के हवाले से कहा गया है, "दुर्घटनास्थल तक पहुंचने में एक घंटे से अधिक का समय लगेगा। इसलिए शवों को बाहर निकालने में परेशानी होगी।"

उन्होंने कहा कि शवों को निकालने के लिए नेपाल सेना की मदद मांगी गई है और टीम घटनास्थल पर जा रही है।

भाषा
काठमांडू


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment