इजराइल में हुई गोलीबारी में एक पर्यटक की मौत, पांच घायल

Last Updated 08 Apr 2023 09:47:21 AM IST

इजराइल के शहर तेल अवीव में शुक्रवार रात हुई गोलीबारी में एक पर्यटक की मौत हो गई, जबकि पांच अन्य घायल हो गए।


इजराइल की मैगन डेविड एडोम रेस्क्यू सर्विस ने एक बयान में कहा, यह घटना तेल अवीव के समुद्र तटीय सैरगाह के साथ बार और रेस्तरां क्षेत्र में हुई।

समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने बचाव सेवा के बयान का हवाला देते हुए बताया कि घायल पर्यटकों में से तीन को मामूली और अन्य दो को हल्की चोटें आई हैं।

पुलिस के एक बयान के अनुसार हमलावर ने गोली चलाने से पहले राहगीरों के बीच अपनी कार घुसा दी। उसे एक पुलिस अधिकारी ने घटनास्थल पर ही मार गिराया।

राज्य के स्वामित्व वाली कान टीवी न्यूज ने बताया कि हमलावर की पहचान तेल अवीव के पूर्व में कफ्र कासिम के रहने वाले इजराइल के एक अरब नागरिक के रूप में की गई है।

मैगन डेविड एडोम के अनुसार, शुक्रवार को, 16 और 20 वर्ष की दो ब्रिटिश-इजराइली बहन उत्तरी वेस्ट बैंक में एक गोलीबारी में मारी गईं और उनकी मां गंभीर रूप से घायल हो गई।

उनके कार्यालय द्वारा जारी एक बयान के अनुसार, तेल अवीव में हमले के बाद इजरायल के प्रधान मंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने सीमा पुलिस और सेना को आतंकवादी हमलों के मद्देनजर आरक्षित बलों को बुलाने का आदेश दिया।

यह हमला इजराइल और फिलिस्तीनियों के बीच बढ़ती हिंसा के बीच हुआ, जो इस सप्ताह के शुरू में पूर्वी यरुशलम में एक अल-अक्सा मस्जिद परिसर पर इजराइल के छापे से शुरू हुआ था।

आईएएनएस
यरुशलम


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment