पाक के सत्तारूढ़ गठबंधन ने राष्ट्रपति द्वारा घोषित चुनाव की तारीखों को खारिज किया

Last Updated 20 Feb 2023 08:27:04 PM IST

चुनाव की तारीख को लेकर पाकिस्तान चुनाव आयोग (ईसीपी) की ओर से हो रही देरी के बीच पाकिस्तान के राष्ट्रपति आरिफ अल्वी ने सोमवार को खैबर पख्तूनख्वा और पंजाब में चुनाव कराने की तारीख 9 अप्रैल घोषित की - एक ऐसा कदम जिसे सत्तारूढ़ गठबंधन दलों ने खारिज कर दिया।


पाकिस्तान के राष्ट्रपति आरिफ अल्वी

जियो न्यूज ने बताया कि राष्ट्रपति ने चुनाव अधिनियम, 2017 की धारा 57 (1) के तहत अपने अधिकार का प्रयोग करते हुए तारीख की घोषणा की। उन्होंने निर्वाचन निकाय को अधिनियम की धारा 57 (2) के अनुसार चुनाव कार्यक्रम जारी करने के लिए भी कहा।

पिछले हफ्ते, राष्ट्रपति ने चुनाव की तारीख के बारे में परामर्श के लिए मुख्य चुनाव आयुक्त (सीईसी) सिकंदर सुल्तान राजा को तत्काल बैठक के लिए बुलाया था, उन्होंने आम चुनाव की तारीख के बारे में ईसीपी के मार्मिक ²ष्टिकोण पर उनकी आलोचना की थी। हालांकि, चुनाव आयोग ने यह कहते हुए राष्ट्रपति अल्वी के साथ विचार-विमर्शकरने से खुद को अलग कर लिया था कि मामला पहले से ही न्यायिक विचाराधीन है।

पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) के वरिष्ठ नेता तलाल चौधरी ने जियो न्यूज से कहा, चुनाव राष्ट्रपति के निर्देश पर नहीं हो सकता और न होगा। पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के अध्यक्ष इमरान खान को देश का राष्ट्रपति बनने की कोशिश करने के लिए फटकार लगाते हुए, उन्होंने कहा कि वास्तविक राष्ट्रपति को अपनी भूमिका के प्रति सावधान रहना चाहिए।

जियो न्यूज ने बताया कि चौधरी ने यह भी कहा कि संविधान के अनुसार, राष्ट्रपति को चुनाव की तारीख तय करने का अधिकार नहीं है। चौधरी ने कहा, उन्हें राष्ट्रपति पद और देश का मजाक बनाने से बचना चाहिए। पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के वरिष्ठ नेता और सीनेट के पूर्व अध्यक्ष रजा रब्बानी ने कहा कि राष्ट्रपति के पास चुनाव कराने का फैसला लेने का अधिकार नहीं है।

जियो न्यूज ने बताया कि कानूनी विशेषज्ञों के अनुसार, तारीख राज्यपाल द्वारा दी जानी चाहिए और वास्तविक व्यवस्था ईसीपी द्वारा की जानी चाहिए।

आईएएनएस
इस्लामाबाद


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment