Asia Cup 2025 IND vs PAK: एशिया कप में 14 सितंबर को होगी भारत-पाकिस्तान में भिड़ंत

Last Updated 04 Aug 2025 10:30:34 AM IST

Asia Cup 2025 IND vs PAK: भारत और पाकिस्तान के बीच नौ सितम्बर से शुरू हो रहे आगामी एशिया कप के दो अहम मैच दुबई में खेले जाएंगे।


(फाइल फोटो)

एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) ने यह घोषणा की। भारत और पाकिस्तान के बीच लीग चरण का मुकाबला 14 सितम्बर को दुबई में होगा।

दोनों टीमों के बीच सुपर सिक्स चरण का संभावित मैच 21 सितम्बर को इसी स्थान पर खेला जाएगा। 29 सितम्बर को होने वाला फाइनल भी दुबई में ही होगा। 

अगले साल भारत और श्रीलंका में होने वाले टी-20 विश्व कप को ध्यान में रखते हुए, यह टूर्नामेंट टी-20 अंतरराष्ट्रीय प्रारूप में खेला जाएगा।

एसीसी ने मैचों की घोषणा 26 जुलाई को कर दी थी लेकिन इसके आयोजन स्थल की घोषणा की गयी। टूर्नामेंट में कुल 19 मैचों में से 11 मैच दुबई में और आठ मैच अबू धाबी में खेले जाएंगे। 

भारत अपने शुरुआती दो लीग मैच 10 सितम्बर (बनाम यूएई) और 14 सितम्बर (बनाम पाकिस्तान) को दुबई में खेलेगा, जबकि ओमान के खिलाफ आखिरी लीग मैच 19 सितम्बर को अबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम में होगा।

सुपर सिक्स चरण में अबू धाबी में सिर्फ एक मैच निर्धारित है। भारत ग्रुप ए में पाकिस्तान, ओमान और यूएई के साथ है। ग्रुप बी में अफगानिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश और हांगकांग हैं।

भाषा
दुबई


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment