तुर्की 6.4 तीव्रता के भूकंप फिर दहला
Last Updated 21 Feb 2023 07:13:21 AM IST
महज दो हफ्ते पहले 7.8 तीव्रता के विनाशकारी भूकंप झेलने के बाद सोमवार रात दक्षिणी तुर्की में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए, जिसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 6.4 मापी गई।
![]() तुर्की 6.4 तीव्रता के भूकंप फिर दहला (फाइल फोटो) |
बीबीसी के मुताबिक, तुर्की की आपदा और आपातकालीन एजेंसी अफद ने कहा कि भूकंप रात 8.04 (स्थानीय समय/रात 10.34 आईएसटी) बजे आया।
6 फरवरी को आए भूकंप में तुर्की और सीरिया में 44,000 से अधिक लोग मारे गए थे।
पूरी जानकारी का इंतजार है।
| Tweet![]() |