मरियम नवाज ने चाचा शहबाज शरीफ के नेतृत्व वाली सरकार से दूरी बनाई

Last Updated 16 Feb 2023 09:11:43 PM IST

पीएमएल-एन की उपाध्यक्ष मरियम नवाज ने जाहिर तौर पर अपने चाचा और प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के नेतृत्व वाली गठबंधन सरकार से खुद को यह कहते हुए अलग कर लिया है कि उनकी पार्टी इस सरकार के प्रदर्शन के लिए जिम्मेदार नहीं है।


मरियम नवाज ने चाचा शहबाज शरीफ के नेतृत्व वाली सरकार से दूरी बनाई

द एक्सप्रेस ट्रिब्यून की गुरुवार की रिपोर्ट के मुताबिक, सत्तारूढ़ दल की नेता ने पीएमएल-एन की युवा शाखा के प्रतिनिधियों के साथ हाल ही में हुई बैठक में कथित तौर पर यह टिप्पणी की।

सूत्रों के मुताबिक उन्होंने कहा, यह मेरी सरकार नहीं है। हमारी सरकार तब होगी जब नवाज शरीफ पाकिस्तान लौटेंगे। द एक्सप्रेस ट्रिब्यून ने बताया, पार्टी सूत्रों के मुताबिक, गठबंधन सहयोगी संघीय सरकार के खराब प्रदर्शन को लेकर आरोप-प्रत्यारोप का खेल खेल रहे हैं।

पीएमएल-एन के मुख्य आयोजक ने यह कहते हुए कि वह गठबंधन सरकार का हिस्सा नहीं है, मौजूदा आर्थिक और अन्य संकटों से अपनी पार्टी को दूर करने की कोशिश की। पार्टी के अंदरूनी सूत्रों के मुताबिक, मरियम ने कहा कि शहबाज शरीफ के नेतृत्व वाली गठबंधन सरकार के प्रदर्शन के लिए पीएमएल-एन को जिम्मेदार नहीं ठहराया जा सकता।

द एक्सप्रेस ट्रिब्यून की रिपोर्ट के मुताबिक, उन्होंने कहा- नवाज शरीफ जब पाकिस्तान में होंगे, तब हमारी सरकार बनेगी। केवल नवाज शरीफ ही देश को आगे ले जा सकते हैं। उनका बयान ऐसे समय में आया है जब पीएमएल-एन के नेतृत्व वाली सरकार इस साल के अंत में होने वाले आम चुनाव से पहले आसमान छूती महंगाई और बढ़ती खाद्य कीमतों को लेकर भारी दबाव में है।

बढ़ती मुद्रास्फीति के बीच, वित्त मंत्री इशाक डार ने बुधवार को औपचारिक रूप से 170 अरब रुपये के मिनी-बजट का अनावरण किया, जिसमें कुछ अत्यधिक मुद्रास्फीतिकारी उपाय किए लेकिन वाणिज्यिक बैंकों और व्यापारियों को किसी भी नए कराधान से बचा लिया, गठबंधन सरकार के उन क्षेत्रों पर बोझ डालने के मामले को कमजोर करना जो इसे सबसे अधिक वहन कर सकते थे।

आईएएनएस
लाहौर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment