ईरानी पुलिस ने तस्करी कर ले जा रहे गोला बारूद को जब्त किया

Last Updated 27 Nov 2022 11:17:56 AM IST

ईरानी पुलिस ने खुजेस्तान प्रांत के दक्षिण-पश्चिमी शहर अहवाज में तस्करी के गोला-बारूद का एक जत्था बरामद किया है।


पुलिस ने ईरान में तस्करी कर ले जा रहे गोला बारूद को जब्त किया

तसनीम न्यूज एजेंसी ने प्रांतीय पुलिस कमांडर मोहम्मद सालेही के हवाले से शनिवार को बताया कि देश के सुरक्षा और खुफिया बलों ने तस्कर की पहचान की, जो रात में अहवाज तक हथियार और गोला-बारूद ले जा रहा था।

समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, उन्होंने कहा कि तस्कर को अहवाज में एक ऑपरेशन में गिरफ्तार किया गया और तस्कर की कार में 1,800 कलाश्निकोव राइफल की गोलियां, 50 कोल्ट पिस्टल की गोलियां, आठ मैगजीन और एक कोल्ट पिस्टल बरामद की गई और उन्हें जब्त कर लिया गया।

इस माह की शुरूआत में, ईरान की इस्लामिक रेवोल्यूशन गार्डस कॉर्प्स की खुफिया सेवा ने अहवाज में एक यूरोपीय देश द्वारा समर्थित एक 'आतंकवादी' टीम की पहचान की और उसे नष्ट कर दिया, जिसके हिरासत में लिए गए सदस्यों ने खुजेस्तान में कई अरब लोगों और व्यक्तित्वों की हत्या करने की अपनी योजना कबूल की थी।


 

आईएएनएस
तेहरान


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment