'जर्मनी यूक्रेन को भेज रहा है IRIS-Tवायु रक्षा प्रणाली'

Last Updated 11 Oct 2022 11:02:41 AM IST

जर्मन रक्षा मंत्रालय का हवाला देते हुए यूक्रेन की मीडिया ने बताया कि जर्मनी चार IRIS-T SLM वायु रक्षा प्रणालियों में से पहला यूक्रेन भेज रहा है।


'जर्मनी यूक्रेन को भेज रहा है आईआरआईएस-टी वायु रक्षा प्रणाली'

मंत्रालय ने ट्वीट किया, कीव और अन्य शहरों पर हाल ही में रूसी मिसाइल हमले यूक्रेन के लिए हवाई रक्षा क्षमता के महत्व को दर्शाते हैं।

समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, यूक्रिनफॉर्म समाचार एजेंसी द्वारा की गई रिपोर्ट में यह निर्दिष्ट नहीं किया गया है कि यूक्रेन को वायु रक्षा प्रणाली कब वितरित की जाएगी।

आईआरआईएस-टी एसएलएम एक भूमि आधारित वायु रक्षा प्रणाली है जो विमान, हेलीकॉप्टर, क्रूज मिसाइल, जेट तोपखाने, ड्रोन, रडार रोधी मिसाइल और बम मार सकती है।

आईएएनएस
कीव


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment