9/11 हमलों के मास्टरमाइंड अब तक न्याय के दायरे में नहीं लाए जा सके

Last Updated 10 Sep 2022 11:25:33 AM IST

अमेरिका ने 11 सितम्बर, 2001 में हुए हमलों के साजिशकर्ताओं के खिलाफ बड़ी जीत हासिल करते हुए एक मार्च, 2003 को अलकायदा के आतंकवादी खालिद शेख मोहम्मद को पाकिस्तान के रावलपिंडी से गिरफ्तार करके बड़ी सफलता हासिल की थी।


9/11 हमलों के मास्टरमाइंड अब तक न्याय के दायरे में नहीं लाए जा सके

अमेरिकी खुफिया एजेंट को अलकायदा के तीसरे नंबर के नेता को पकड़ने में 18 महीने खासी मशक्कत करनी पड़ी, लेकिन अमेरिका की उसे न्याय के दायरे में लाने की कोशिश अब भी सफल नहीं हो पाई है।

रविवार को इन आतंकवादी हमलों के 21 वर्ष पूरे हो जाएंगे। इतने लंबे समय के बाद भी मोहम्मद और इन हमलों के चार अन्य आरोपी ग्वांतानामो बे में अमेरिकी हिरासत केंद्र में हैं और एक सैन्य न्यायाधिकरण के समक्ष उनकी नियोजित सुनवाई बार-बार स्थगित हो रही है।

इस संबंध में ताजा झटका उस समय लगा, जब न्यायिक सुनवाई से पहले होने वाली सुनवाई को पिछले महीने रद्द कर दिया गया।

यह हमले के करीब 3,000 पीड़ितों के संबंधियों के लिए एक और निराशाजनक घटना थी, जो लंबे समय से उम्मीद कर रहे हैं कि सुनवाई से संभवत: कई अनुत्तरित प्रश्नों के उत्तर मिल सकेंगे। 

‘वर्ल्ड ट्रेड सेंटर’ पर 11 सितम्बर, 2001 को हुए हमले में अपनी 25 वर्षीय बेटी एंड्रिया को खोने वाले गॉर्डन हाबरमैन ने कहा, अब, मुझे समझ नहीं आ रहा कि क्या होने वाला है।

वह व्यक्तिगत रूप से कानूनी कार्यवाही देखने के लिए विस्कॉन्सिन स्थित वेस्ट बेंड में अपने घर से ग्वांतानामो तक चार बार यात्रा कर चुके हैं, लेकिन उन्हें केवल निराशा हाथ लगी।

एपी
न्यूयॉर्क


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment