किम जोंग-उन के बिना साउथ कोरिया की अहम संसदीय बैठक
Last Updated 08 Sep 2022 12:16:38 PM IST
उत्तर कोरिया ने ग्रामीण विकास और भूनिर्माण कानूनों पर चर्चा करने और उन्हें अपनाने के लिए एक महत्वपूर्ण संसदीय सत्र बुलाया है, लेकिन नेता किम जोंग-उन की खैर मौजदूगी में।
![]() किम जोंग-उन |
यह जानकारी राज्य की मीडिया से सामने आई है। उत्तर कोरिया की आधिकारिक कोरियन सेंट्रल न्यूज एजेंसी (केसीएनए) के मुताबिक, सुप्रीम पीपुल्स असेंबली (एसपीए) की बैठक पिछले दिन प्योंगयांग में हुई थी।
योनहाप समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, डीपीआरके उत्तर कोरिया का आधिकारिक नाम है जिसे डेमोक्रेटिक पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ कोरिया कहते हैं।
इसमें कहा गया है कि, बैठक एक दिन से ज्यादा समय तक चलेगी।
एसपीए उत्तर कोरिया के संविधान के तहत सत्ता का सर्वोच्च अंग है, हालांकि यह सत्तारूढ़ दल द्वारा रबर-स्टैम्प निर्णय लेता है।
| Tweet![]() |