पाकिस्तान ने किया तालिबान के आरोपों का विरोध, ड्रोन हमले के आरोप पर जताया एतराज

Last Updated 05 Sep 2022 02:41:50 PM IST

पाकिस्तान ने अफगानिस्तान तालिबान के इस आरोप पर सार्वजनिक रूप से ऐतराज जताया कि देश अमेरिका को अपनी धरती से ड्रोन संचालित करने की इजाजत दे रहा है।


तालिबान (फाइल फोटो)

इस्लामाबाद ने निजी तौर पर काबुल के वास्तविक शासकों को स्पष्ट रूप से अवगत कराया है कि इस तरह का आरोप द्विपक्षीय संबंधों के लिए हानिकारक होगा।

स्थानीय मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान अफगानिस्तान के कार्यवाहक रक्षा मंत्री मुल्ला मुहम्मद याकूब के आरोपों से निराश है, जो पिछले अफगान प्रशासन की उसी मानसिकता को दर्शाता है, जिसने इस्लामाबाद पर मूर्खता करने का आरोप लगाया था।

सूत्रों ने कहा कि पाकिस्तान को वरिष्ठ अफगान तालिबान नेता से इस तरह के सार्वजनिक बयान की उम्मीद नहीं थी। इस तथ्य को देखते हुए कि तालिबान के सत्ता में लौटने के बाद से इस्लामाबाद ने अंतरिम सरकार के लिए बहुत कुछ किया है।

याकूब ने पिछले हफ्ते आरोप लगाया था कि पाकिस्तान अमेरिका को अपनी धरती से ड्रोन संचालित करने की अनुमति दे रहा है।

तालिबान के पूर्व आध्यात्मिक नेता मुल्ला उमर के बेटे मुल्ला याकूब ने कहा, "हमारी जानकारी के मुताबिक, ड्रोन पाकिस्तान से अफगानिस्तान में प्रवेश कर रहे हैं, वे पाकिस्तान के हवाई क्षेत्र का उपयोग करते हैं, हम पाकिस्तान से पूछते हैं, हमारे खिलाफ अपने हवाई क्षेत्र का इस्तेमाल न करें।"

पाकिस्तान ने अफगान तालिबान सरकार के आरोपों को खारिज कर दिया कि देश राजनयिक मानदंडों को धता बताते हुए अमेरिका को ड्रोन के लिए अपने हवाई क्षेत्र का उपयोग करने की अनुमति दे रहा है।

विदेश कार्यालय के प्रवक्ता असीम इफ्तिखार ने आरोपों का जवाब देते हुए कहा कि पाकिस्तान ने अफगानिस्तान के कार्यवाहक रक्षा मंत्री द्वारा अफगानिस्तान में अमेरिकी आतंकवाद विरोधी ड्रोन ऑपरेशन में पाकिस्तान के हवाई क्षेत्र का उपयोग करने के आरोप को गहरी चिंता के साथ नोट किया था।

उन्होंने कहा, "किसी भी सबूत के अभाव में, जैसा कि खुद अफगान मंत्री ने स्वीकार किया है, इस तरह के अनुमानित आरोप बेहद खेदजनक हैं और जिम्मेदार राजनयिक आचरण के मानदंडों की अवहेलना करते हैं।"

आईएएनएस
इस्लामाबाद


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment