2020 के बाद से सिंगापुर में जीका का पहला मामला दर्ज

Last Updated 03 Sep 2022 08:54:25 AM IST

सिंगापुर में मार्च 2020 के बाद से जीका का पहला मामला 21 अगस्त से 27 अगस्त के बीच दर्ज किया गया।


सिंगापुर में 2020 के बाद से जीका का पहला मामला दर्ज

इसकी सूचना स्ट्रेट्स टाइम्स की रिपोर्ट ने दी। जीका वायरस एक मच्छर जनित बीमारी है, जो एडीज मच्छर से फैलती है। समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, मच्छरों की यही प्रजाति डेंगू और चिकनगुनिया का भी कारण बनती है।

अखबार ने शुक्रवार को बताया कि इस साल डेंगू के बढ़ते संक्रमण के बीच जीका का मामला सामने आया है।

साल 2022 की शुरूआत के बाद से अब तक, सिंगापुर में 25,591 डेंगू के मामले दर्ज किए गए, जो पिछले साल 2021 में सामने आए 5,258 मामलों की तुलना में कही अधिक है।



सिंगापुर के स्वास्थ्य मंत्रालय ने 2016 में जीका वायरस के संक्रमण के स्थानीय समुदाय में फैलने की पुष्टि की थी।

आईएएनएस
सिंगापुर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment