लॉस एंजेलिस : भीड़भाड़ वाले बार में हुई गोलीबारी, 6 लोग घायल

Last Updated 29 Aug 2022 10:57:07 AM IST

लॉस एंजेलिस में एक भीड़भाड़ वाले बार के अंदर एक व्यक्ति ने गोलीबारी की, जिसमें 6 लोग घायल हो गए।


लॉस एंजेलिस में भीड़भाड़ वाले बार में हुई गोलीबारी

समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने स्थानीय केटीएलए टीवी स्टेशन के हवाले से बताया कि शूटिंग रविवार को बॉयल हाइट्स के पड़ोस में 2471 व्हिटियर बुलेवार्ड स्थित हॉलिडे बार में रात लगभग 12.45 बजे हुई।

प्रत्यक्षदर्शियों ने पुलिस को बताया कि कई लोगों के बीच झगड़ा हो गया था, जब एक व्यक्ति ने बंदूक निकाली और भीड़ पर गोली चला दी।

इसमें कहा गया है कि चार पुरुष और दो महिलाएं घायल हो गईं, जिनमें एक पीड़ित की हालत गंभीर है।



25 वर्षीय संदिग्ध को हिरासत में ले लिया गया है। पुलिस द्वारा अभी घटना की जांच की जा रही है।

आईएएनएस
लॉस एंजिलिस


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment