UNGA अध्यक्ष ने भारत दौरे के दौरान उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ से की मुलाकात, समर्थन के लिए दिया धन्यवाद

Last Updated 29 Aug 2022 08:32:34 AM IST

संयुक्त राष्ट्र महासभा के अध्यक्ष अब्दुल्ला शाहिद ने रविवार को नई दिल्ली में भारत के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ और विदेश सचिव विनय मोहन क्वात्रा से मुलाकात की।


अबदुल्ला शाहिद और जगदीप धनखड़

शाहिद ने ट्वीट किया कि बैठकों के दौरान उन्होंने अपने प्रेसीडेंसी ऑफ होप के लिए मजबूत समर्थन के मद्देनजर भारत को धन्यवाद दिया।


दो दिवसीय यात्रा पर रविवार को नई दिल्ली पहुंचे, शाहिद ने संयुक्त राष्ट्र के कर्मचारियों से भी मुलाकात की और बैठक के बाद ट्वीट किया: "संयुक्त राष्ट्र 'सबका साथ सबका विकास' के लक्ष्य के साथ परिवर्तनकारी परिवर्तन लाने के लिए भारत की राष्ट्रीय प्राथमिकताओं का समर्थन करने के लिए प्रतिबद्ध है।"

शाहिद ने ट्वीट किया कि धनखड़ के साथ, "हमारी चर्चा यूएनजीए-76 के दौरान मेरी पांच प्राथमिकताओं पर हुई, विशेष रूप से कोविड-19 से उबरने और ग्रह की जरूरतों का जवाब देने के लिए चर्चा हुई।"

उन्होंने क्वात्रा के साथ अपनी मुलाकात के बारे में ट्वीट किया, "यूएनजीए 76 की प्रमुख चुनौतियों और उपलब्धियों पर चर्चा की और बहुपक्षवाद और विश्व शांति और सुरक्षा के प्रयासों के लिए भारत की मजबूत प्रतिबद्धता के लिए भारत की सराहना की।"

 

आईएएनएस
संयुक्त राष्ट्र


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment