बेल्जियम से पुराने विमान खरीदेगा पाकिस्तान
भारत के सर्जिकल स्ट्राइक से पाकिस्तान इतना डर गया है कि वह भविष्य की जंग के लिए अपने आपको तैयार करता रहता है।
![]() बेल्जियम से पुराने विमान खरीदेगा पाकिस्तान |
इस तैयारी में चीन और तुर्की तो नए हथियारों से उसकी मदद करते ही रहे हैं, अब दूसरे देशों में सेना से बाहर हो चुके विमान खरीदने में जुटा है। खुफिया सूत्रों के मुताबिक पाकिस्तान बेल्जियम से 50 साल पुराने टैक्टिकल ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट खरीद रहा है।
एक रिपोर्ट के अनुसार आर्थिक मंदी से गुजर रहा पाकिस्तान अपने मौजूदा टैक्टिकल ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट फ्लीट को बढ़ाने के लिए यह विमान खरीदने की तैयारी में है। साल 2019 से पाकिस्तान बेल्जियम से इन विमानों को खरीदने के लिए बातचीत कर रहा है। ऐसा नहीं है कि पाकिस्तान के पास अभी कोई टैक्टिकल ट्रांसपोर्ट एयरक्रफ्ट नहीं है। अमेरिका ने उसे सी-130 हरक्यूलिस विमान दिए हैं। पाकिस्तान 1962 से ही सी-130 के अलग वेरियंट का इस्तेमाल कर रहा है। फिलहाल पाकिस्तान के पास ऐसे 5 विमान हैं। वह सी-130 बी और 11 सी-130 ई का इस्तेमाल कर रहा है।
खुफिया सूत्रों के अनुसार पाकिस्तान इन्हीं 16 टैक्टिकल ट्रांसपोर्ट एयरक्रफ्ट की फ्लीट को बढ़ाने के लिए 8 एयरक्राफ्ट खरीदने की तैयारी कर चुका है। पाकिस्तान ने साल 2014 में अपने सी-130 की फ्लीट को अपग्रेड भी कराया था। इस अपग्रेडेशन में एवियॉनिक्स, इंजन मैनेजमेंट, मैकेनिकल अपग्रेड, कार्गो डिलीवरी सिस्टम इंस्टॉलेशन जैसे काम कराए गए थे। इस अपग्रेड के बाद विमानों की उम्र 10 से 15 साल और बढ़ जाती है। पाकिस्तान अब बेल्जियम से लिए जा रहे इन विमानों को अपग्रेड कराकर देश में इस्तेमाल करने पर विचार कर रहा है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक बेल्जियम ने अमेरिका से 12 सी-130 एच विमान 70 के दशक के शुरु आत में खरीदे थे, जो 1972-73 में बेल्जियम को डिलीवर किए गए। तब से लेकर 2021 तक ये शान से बेल्जियम वायुसेना में अपनी सेवाएं देते रहे। सेना से रिटायर होने से पहले ही पाकिस्तान ने इन एयरक्राफ्ट को खरीदने में दिलचस्पी दिखाई थी। अगर सी-130 विमानों की क्षमता की बात करें तो ये 42 हजार पाउंड पे-लोड अपने साथ ले जा सकता है। इसकी अधिकतम रेंज 3800 किलोमीटर है। ये विमान 92 यात्रियों या 62 एयरबॉर्न ट्रुप को किसी भी ऑपरेशन में ले जा सकता है। इस एयरक्राफ्ट की एक खास बात ये भी है कि ये छोटे से रनवे पर लैंड भी हो सकता है और टेकऑफ भी कर सकता है। बता दें कि भारतीय वायुसेना भी सी-130-जे सुपर हरक्यूलिस टैक्टिकल ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट इस्तेमाल कर रहा है।
| Tweet![]() |