रूसी सेना ने यूक्रेन को दान में मिले टैंक को नष्ट किया गया

Last Updated 06 Jun 2022 05:35:17 AM IST

रूस के रक्षा मंत्रालय ने कहा है कि उसकी सेना ने कीव पर रविवार तड़के मिसाइल हमला कर यूक्रेन को उसके सहयोगियों से दान में मिले टैंक और अन्य बख्तरबंद वाहनों को नष्ट कर दिया।


रूसी सेना ने यूक्रेन को दान में मिले टैंक को नष्ट किया गया (प्रतिकात्मक चित्र)

इस हमले के बाद यूक्रेन की राजधानी कीव में पांच हफ्तों से मौजूद सन्नाटा खत्म हो गया है।

हालांकि, मिसाइल हमले की यूक्रेन ने पुष्टि नहीं की है।

टेलीग्राम ऐप पर की गई एक पोस्ट में रूस के रक्षा मंत्रालय ने कहा कि लंबी दूरी की मिसाइलें दागी गई थीं।

उसने कहा कि हमले में कीव के बाहरी इलाके में टी-72 टैंक तबाह हो गए जो पूर्वी यूरोपीय देशों ने दिए थे जबकि कार की मरम्मत करने वाले प्रतिष्ठान की इमारत में मौजूद अन्य बख्तरबंद वाहन नष्ट हो गए।

एपी
कीव


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment