माली में संयुक्त राष्ट्र के दो शांतिरक्षकों की मौत

Last Updated 05 Jun 2022 06:03:07 AM IST

माली में संयुक्त राष्ट्र के शांतिरक्षकों को ले जा रहे एक वाहन के शुक्रवार को बारूदी सुरंग की चपेट में आ जाने से उसमें सवार दो शांतिरक्षकों की मौत हो गई।


माली में संयुक्त राष्ट्र के दो शांतिरक्षकों की मौत

माली में यह बीते दो सप्ताह में संयुक्त राष्ट्र शांतिरक्षकों को निशाना बनाकर किया गया छठवां हमला है।

संयुक्त राष्ट्र की प्रवक्ता स्टीफन दुजारिक ने बताया, मोपी क्षेत्र के दोउंत्जा शहर में सड़क किनारे एक बारूदी सुरंग बिछाई गई थी और वाहन के उसकी चपेट में आ जाने से मिस्र के दो शांतिरक्षकों की मौत हो गई, जबकि एक अन्य घायल हो गया।

दुजारिक के मुताबिक, शांतिरक्षकों का बख्तरबंद कार्मिक वाहन (एपीसी) आम नागरिकों के एक काफिले को सुरक्षा प्रदान करते हुए दोउंत्जा से टिंबकटू की ओर जा रहा था, तभी रास्ते में यह बारूदी सुरंग की चपेट में आ गया।

दुजारिक ने कहा, इस हमले का मकसद माली के लोगों के जीवन में मुश्किलें पैदा करना, परिवहन को अवरुद्ध करना और सुरक्षा में बाधा डालना है।

इन सड़कों का इस्तेमाल नागरिक करते हैं और ट्रक व बस की आवाजाही भी इन्हीं रास्तों से होती है। माली की सेना और संयुक्त राष्ट्र के शांतिरक्षक भी इन रास्तों का इस्तेमाल करते हैं..जो इस प्रकार के विस्फोटकों की चपेट में आ जाते हैं।

एपी
संयुक्त राष्ट्र


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment