सदर्न कैलिफोर्निया में तीन चिकित्साकर्मियों पर चाकू से हमला, गिरफ्तार
अमेरिका के सदर्न कैलिफोर्निया में शुक्रवार को एक व्यक्ति ने एक अस्पताल के आपातकालीन कक्ष में एक चिकित्सक और दो नर्स पर चाकू से हमला करके उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया।
![]() तीन चिकित्साकर्मियों पर चाकू से हमला, गिरफ्तार |
प्राधिकारियों ने बताया कि हमलावर को बाद में गिरफ्तार कर लिया गया।
लॉस एंजिल्स पुलिस विभाग (एलएपीडी) के अधिकारी ड्रेक मेडिसन के मुताबिक, हमलावर शाम चार बजे से कुछ ही समय पहले सैन फर्नांडो वैली स्थित ‘एनसिनो हॉस्पिटल मेडिकल सेंटर’ पहुंचा।
हमलावर ने एक गली में अपनी कार खड़ी की और फिर आपातकालीन कक्ष में गया, जहां उसने घबराहट होने की शिकायत की, जिसके बाद उसने एक चिकित्सक और दो नर्स पर चाकू से हमला कर दिया।
दमकल अधिकारियों के अनुसार, तीनों पीड़ितों को गंभीर हालत में ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया। पुलिस ने बाद में बताया कि एक घायल की हालत गंभीर है और उसका ऑपरेशन चल रहा है।
तीनों घायलों को बाद में ‘डिग्निटी हेल्थ नॉर्थरिज हॉस्पिटल मेडिकल सेंटर’ में स्थिर हालत वाले मरीजों के रूप में सूचीबद्ध किया गया।
पुलिस के अनुसार, एनसिनो अस्पताल की पहली मंजिल और पास के कुछ अन्य दफ्तरों को खाली करा लिया गया है।
एलएपीडी के उप प्रमुख एलन हैमिल्टन ने कहा, ‘हमने मरीजों को खतरे के क्षेत्र से बाहर निकाल लिया है। इस बात का कोई सबूत नहीं है कि व्यक्ति पीड़ितों को पहले से जानता था।’
| Tweet![]() |