Russia Ukraine War: रूस के सहयोगी बेलारूस ने दी तीसरे विश्व युद्ध की चेतावनी

Last Updated 25 Mar 2022 10:34:04 AM IST

बेलारूस के एक प्रमुख नेता ने आगाह किया है कि यूक्रेन में पश्चिमी शांतिरक्षक बलों को तैनात करने संबंधी पोलैंड का प्रस्ताव तीसरा विश्व युद्ध भड़का सकता है।


बेलारूस के राष्ट्रपति अलेक्जेंडर लुकाशेंको ने पोलैंड के पिछले सप्ताह किए गए शांति मिशन की पेशकश की ओर इशारा करते हुए बृहस्पतिवार को कहा, ‘‘इसका मतलब तीसरा विश्व युद्ध होगा।’’बेलारूस रूस का सहयोगी है और उसने रूस को यूक्रेन पर आक्रमण करने के लिए अपने क्षेत्र का इस्तेमाल करने की अनुमति दी है उन्होंने कहा,‘‘हालात बेहद गंभीर और तनावपूर्ण
हैं।’’

ल्वीव: उत्तरी शहर चेर्निहिव के एक स्थानीय सरकारी अधिकारी ने कहा है कि आबादी के लिए तबाही सामने है क्योंकि रूसी सैनिक जानबूझकर खाद्य भंडार को निशाना बना रहे हैं। इस हफ्ते एक हवाई हमले में देसना नदी पर बना पुल नष्ट हो गया, जो यूक्रेन-नियंत्रित क्षेत्र से दक्षिण में भोजन और अन्य सहायता लाने के लिए एक महत्वपूर्ण मार्ग था।

शहर परिषद के सचिव ओलेक्जेंडर लोमाको ने कहा,‘‘इस पुल के जरिए ही मानवीय मदद, दवाइयां और भोजन शहर में आए जाते थे। उन्होंने हालांकि दावा किया कि शहर पूरी तरह से यूक्रेनी सैनिकों के कब्जे में है।
 

एपी
ल्वीव


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment