यूक्रेन ने नागरिकों की निकासी के लिए 7 मानवीय गलियारे स्थापित किए
Last Updated 25 Mar 2022 09:33:59 AM IST
यूक्रेन की उप प्रधानमंत्री इरीना वीरेशचुक ने कहा कि यूक्रेन ने नागरिकों को निकालने के लिए सात मानवीय गलियारों की स्थापना की है।
![]() (फाइल फोटो) |
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, वीरेशचुक ने गुरुवार को एक मीडिया ब्रीफिंग में कहा कि डोनेट्स्क के मारियुपोल शहर से नागरिकों को निकालने के लिए 45 बसें लगाई गई हैं।
बुधवार को यूक्रेन ने उपरोक्त दो क्षेत्रों से नागरिकों को निकालने के लिए नौ मानवीय गलियारों की स्थापना की।
| Tweet![]() |