Russia Ukraine War: फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों ने पुतिन और जेलेंस्की से बात की

Last Updated 23 Mar 2022 10:24:27 AM IST

फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने मंगलवार को रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और यूक्रेन के अपने समकक्ष वोलोदिमीर जेलेंस्की से संभावित संघर्ष विराम की शर्तों को लेकर बात की।


फ्रांस के राष्ट्रपति कार्यालय ने एक बयान में बताया कि वे ‘‘किसी समझौते पर नहीं’’ पहुंच पाए, लेकिन मैक्रों ‘‘अपने प्रयासों को जारी रखने की आवश्यकता को लेकर आश्वस्त हैं और वह यूक्रेन के साथ खड़े हैं।’’

क्रेमलिन (रूस के राष्ट्रपति कार्यालय) ने भी पुतिन और मैक्रों के बीच बातचीत की पुष्टि की। उसने बताया कि इस दौरान दोनों नेताओं ने यूक्रेन की स्थिति के बारे में अपने-अपने विचार साझा किए, जिसमें रूस और यूक्रेन के वार्ताकारों के बीच संवाद भी शामिल था। हालांकि, बयान में इस संबंध में विस्तृत जानकारी नहीं दी गई।

फोन पर बातचीत फ्रांसीसी पक्ष की पहल पर हुई है।
 

भाषा
पेरिस


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment