ब्रिटेन में अब मास्क व वैक्सीन प्रमाण पत्र जरूरी नहीं

Last Updated 21 Jan 2022 04:27:13 AM IST

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने घोषणा की कि अगले सप्ताह प्लान बी कोविड प्रतिबंध समाप्त कर दिए जाएंगे इसमें मास्क पहनना, वैक्सीन प्रमाण पत्र और घर से काम करना शामिल हैं।


ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन (File photo)

प्रधानमंत्री ने ब्रिटिश संसद के निचले सदन हाउस आफ कामन्स को यह भी बताया कि कोरोना वायरस संक्रमित लोगों के सेल्फ आइसोलेशन की कानूनी आवश्यकता को भी समाप्त कर दिया जाएगा।

इसके अलावा जॉनसन ने माध्यमिक विद्यालयों में विद्यार्थियों के लिए मास्क पहनने की आवश्यकता को तत्काल समाप्त करने की घोषणा की, लेकिन सरकार ने अभी तंग या भीड़-भाड़ वाली जगहों पर मास्क लगाए जाने की जरूरत बतायी है। आने वाले दिनों में केयर होम विजिट को भी आसान कर दिया जाएगा।

लंदन के मेयर सादिक खान ने कहा है कि ट्रांसपोर्ट फार लंदन सेवाओं के यात्रियों को अब भी फेस मास्क लगाना होगा। प्रधानमंत्री की पूर्व घोषणा के बावजूद अगले गुरुवार से अनिवार्य मास्क पहनना बंद कर दिया जाएगा।

जॉनसन ने कहा कि नवीनतम आंकड़ों से पता चलता है कि अमीक्रोन की लहर राष्ट्रीय स्तर पर चरम पर है लेकिन  लंदन के अस्पताल में आने वाले मामलों में कमी आई है।

नवीनतम आंकड़ों के अनुसार ब्रिटेन में 12 वर्ष और उससे अधिक आयु के 90 प्रतिशत से अधिक लोगों को टीके की पहली खुराक मिल चुकी है। वहीं 83 प्रतिशत से अधिक ने दोनों खुराक प्राप्त कर ली हैं, जबकि 63 प्रतिशत से अधिक लोगों ने बूस्टर डोज प्राप्त कर ली है।

वार्ता/शिन्हुआ
लंदन


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment