भारतवंशी सिख पर हमला करने वाला गिरफ्तार

Last Updated 16 Jan 2022 05:11:58 AM IST

न्यूयार्क के जेएफके अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर भारतीय मूल के सिख टैक्सी चालक पर हमला करने, उसकी पगड़ी से छेड़छाड़ करने और ‘पगड़ी वाले लोग अपने देश वापस जाओ’ की फब्ती कसने के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसके खिलाफ नस्ली घृणा अपराध का अभियोग लगाया गया है।


भारतवंशी सिख पर हमला करने वाला गिरफ्तार

सिख टैक्सी चालक पर तीन जनवरी को हमला करने के आरोप में बृहस्पतिवार को मोहम्म्द हसनैन नामक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है।

पीड़ित द्वारा पहचान गोपनीय रखने का अनुरोध करने पर उसकी पहचान केवल ‘मिस्टर सिंह’ बताई गई है।

समुदाय आधारित नागरिक एवं मानवाधिकार संगठन सिख कोएलिशन ने बताया कि न्यूयार्क के पत्तन प्राधिकरण और न्यूजर्सी पुलिस विभाग (पीएपीडी) ने शुक्रवार को सिंह पर हमले के आरोप में हसनैन को गिरफ्तार करने की पुष्टि की।

संगठन ने कहा कि इसे हमले को नस्ली घृणा अपराध माना जाए क्योंकि हसनैन ने अपमानजनक लहजे में ‘पीड़ित को अपने देश जाने और पगड़ी वाला व्यक्ति कहा।’

भाषा
न्यूयार्क


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment