इमरान खान ने पाकिस्तान की छवि धूमिल की : मरियम औरंगजेब
पाकिस्तान मुस्लिम लीग -नवाज(पीएमएल-एन) ने आरोप लगाया है कि प्रधानमंत्री इमरान खान ने राजधानी इस्लामाबाद में इस्लामिक सहयोग संगठन(ओआईसी )की 17वीं विशेष बैठक में कथित तौर पर अपने भ्रष्ट्राचार को छिपाने के लिए देश और यहां की राजनीतिक पार्टियों की छवि धूमिल की है।
![]() पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान |
पार्टी की सूचना सचिव और नेशनल असेंबली सांसद मरियम औरंगजेब ने एक संवाददाता सम्मेलन में श्री खान से कहा कि अगर वह वाकई लोगों को राहत देना चाहते हैं तो उन्हें अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए। उन्होंने 17 दिसंबर को अल जजीरा चैनल को दिए गए श्री खान के साक्षात्कार का जिक्र किया जिसमें उन्होंने देश के विनाश के लिए पहले की राजनीतिक पार्टियों के शासन को जिम्मेदार ठहराया था।
उन्होंने कहा"पाकिस्तान तहरीके इंसाफ पहले ही सत्ता में अपना तीन वर्ष का कार्यकाल पूरा कर चुकी है लेकिन ऐसा लगता है कि प्रधानमंत्री "शरीफ परिवार फोबिया" से पीड़ित हैं क्योंकि वह अपनी उपलब्धियों को बताने के बजाए हर बार नवाज शरीफ और शाहबाज शरीफ का जिक्र करते हैं।
उन्होंने इस साक्षात्कार के समय पर सवालिया निशान लगाते हुए कहा कि यह देश की छवि को धूमिल करने का प्रयास था क्योंकि यह ऐसे समय दिया गया था जब ओआईसी बैठक में हिस्सा लेने के लिए इस्लामिक देशो के विदेश मंत्री देश में आ रहे थे।
मरियम ने कहा कि ऐसा ही एक काम श्री खान ने तब किया था जब पीएमएल नवाज सरकार के कार्यकाल में 2014 में चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग की यात्रा होनी थी। ऐसा लगता है कि उन्हें ओआईसी में हिस्सा लेने वालों की अहमियत का अंदाजा नही था और न ही वे इसकी संवेदनशीलता से वाकिफ थे। उन्हें तो विदेशी नेताओं के समक्ष पाकिस्तान की सकारात्मक छवि पेश करनी चाहिए थी।
उन्होंने कहा कि श्री खान ने अपनी असफलताओं को छिपाने के लिए विपक्षी दलों को इस तरह पेश किया था और वह अपनी नाकामी को ढकने के लिए पाकिस्तान की छवि धूमिल कर रहे हैं।
| Tweet![]() |