अफगानिस्तान में छूटे सैन्य उपकरणों से रूस, चीन को फायदा : ट्रंप

Last Updated 11 Oct 2021 01:58:37 AM IST

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि अफगानिस्तान में छूटे अमेरिकी सैन्य उपकरणों से अब रूस और चीन समेत अन्य शक्तियों को फायदा होगा।


अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (File photo)

ट्रंप ने शनिवार को डेस मोइनेस में ‘अमेरिका बचाओ रैली’ में कहा, रूस और चीन के पास पहले से ही हमारे महान हेलीकॉप्टरों के नमूने हैं, हमारे पास अपाचे हेलीकॉप्टर हैं और वे अब उपकरण को फिर से इंजीनियरिंग कर रहे हैं, वे डी-इंजीनियरिंग कर रहे हैं, वे इसे अलग कर रहे हैं, वे इसका पता लगा रहे हैं और बहुत जल्द ही वे कम पैसे में सबसे अच्छी चीजें बनायेंगे।

अफगानिस्तान में छोड़े गए उपकरण अक्षम नहीं थे

पूर्व राष्ट्रपति ने कहा कि कुछ दावों के विपरीत अफगानिस्तान में छोड़े गए उपकरण अक्षम नहीं थे और अमेरिकी हथियारों और उपकरणों की ‘जबरदस्त संख्या’ अब कालाबाजारी में बेची जा रही है। ट्रंप ने आरोप लगाया कि अमेरिकी निकासी उड़ानों में अफगानिस्तान से निकाले गए सभी लोगों में से केवल तीन प्रतिशत ही वाशिंगटन में ले जाने के योग्य थे। उन्होंने कहा, उन्हें पता नहीं था कि उन विमानों में कौन सवार हो रहा है।



बाइडन प्रशासन की कर नीति से चीन को फायदा

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का कहना है कि बाइडन प्रशासन की कर नीति से चीन को ही फायदा होगा। ट्रंप ने शनिवार को डेस मोइनेस में आयोवा स्टेट फेयरग्राउंड्स में अपनी ‘अमेरिका-बचाओ’ रैली में बोलते हुए कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन की योजना व्यापार कर की दर को दुनिया में सबसे अधिक और वास्तव में कम्युनिस्ट चीन नामक स्थान की तुलना में काफी अधिक बना देगी।

ट्रंप ने कहा कि डेमोक्रेट्स की कर योजना अमेरिकी व्यवसायों को चीन में नौकरी खोजने के लिए कर लाभ देगी। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि वह बाडेन के विपरित देश का निर्माण करना चाहते हैं। उन्होंने कहा, हम लोगों को चीन जाने के लिए प्रोत्साहित कर रहे हैं। ट्रंप ने चेतावनी दी कि बाइडन खर्च करने वाला बिल काम करने वाले परिवारों पर करों का बोझ बढ़ायेगा जैसा पहले कभी नहीं हुआ।

वार्ता
वाशिंगटन


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment