रूस में विमान दुर्घटना में 16 लोगों की मौत
Last Updated 10 Oct 2021 11:15:26 PM IST
रूस के तातारस्तान में रविवार को एक एल-410 विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने से 16 लोगों की मौत हो गई, जबकि 6 अन्य घायल हो गए।
![]() रूस में विमान दुर्घटना में 16 लोगों की मौत |
इससे पहले, रिपोर्टों में कहा गया था कि सात घायल हुए थे और विमान में 23 लोग सवार थे।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, चालक दल के दो सदस्यों और 20 पैराशूटिस्टों को ले जा रहा विमान स्थानीय हवाईअड्डे से उड़ान भरने के तुरंत बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया। दोनों पायलटों की मौत हो गई और बचे लोगों को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
एल-410 एक डबल इंजन वाला हल्का विमान है, जो 19 यात्रियों को ले जा सकता है। यह 1987 से काम कर रहा है।
टास ने कहा कि ओवरलोडिंग, तकनीकी खराबी या चालक दल की गलती इस त्रासदी का कारण हो सकती हैं।
| Tweet![]() |