अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन के कुत्ते चैंप की मौत

Last Updated 20 Jun 2021 02:27:39 PM IST

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने शनिवार को बताया कि उनके कुत्ते ‘चैंप’ की घर में मौत हो गई है। जर्मन शेर्फड नस्ल का यह कुत्ता 13 वर्ष का था।


अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन अपने कुत्ते चैम्प के साथ

बाइडन और उनकर पत्नी जिल बाइडन ने एक बयान में कहा, ‘‘13वर्षों से वह हम सबका चहेता साथी था और पूरा बाइडन परिवार उससे बहुत प्यार करता था।

बाइडन का यह बयान राष्ट्रपति के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर डाला गया है।

परिवार डेलवेयर के विलमिंगटन में अपने घर में सप्ताहांत मना रहा है।

बयान में कहा गया, ‘‘हमारे सबसे खुशी के पलों में और दुख के दिन में वह हमारे साथ था और हमारी किसी भी अव्यक्त भावना को वह समझ जाता था।’’

चैंप की मौत के बाद परिवार में जर्मन शेर्फड नस्ल का एक कुत्ता ‘मेजर’ है जो बाइडन परिवार में 2018 में शामिल हुआ था।

एपी
विलमिंगटन (अमेरिका)


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment