कई देशों के अंतरिक्ष विभागों ने शनचो-12 के सफल प्रक्षेपण पर बधाई दी

Last Updated 19 Jun 2021 11:25:37 PM IST

चीन उन सभी देशोंऔर क्षेत्रों के साथ मिलकर अंतर्राष्ट्रीय आदान-प्रदान और सहयोग करना चाहता है, जो बा' अंतरिक्ष के शांतिपूर्ण उपयोग के लिए प्रतिबद्ध हैं, ताकि मानव जाति के ब्रह्मांड के रहस्यों की खोज, बा' अंतरिक्ष के शांतिपूर्ण उपयोग और मानव जाति के साझे भाग्य समुदाय की स्थापना को आगे बढ़ाने के लिए सक्रिय योगदान दिया जा सके।


कई देशों के अंतरिक्ष विभागों ने शनचो-12 के सफल प्रक्षेपण पर बधाई दी

चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता चाओ लीच्येन ने 18 जून को आयोजित नियमित संवाददाता सम्मेलन में यह बात कही।

रिपोर्ट के अनुसार, अंतर्राष्ट्रीय समुदाय का ध्यान शनचो-12 मानवयुक्त अंतरिक्ष यान के सफल प्रक्षेपण और तीन अंतरिक्ष यात्रियों के अंतरिक्ष स्टेशन में प्रवेश पर व्यापक तौर पर केंद्रित हुआ है। कई देशों के अंतरिक्ष विभागों ने चीन को बधाई दी और माना कि यह सफल प्रक्षेपण चीन के अंतरिक्ष अन्वेषण के लिए एक और महत्वपूर्ण कदम का प्रतिनिधित्व करता है और अंतरिक्ष क्षेत्र में चीन के दिन-ब-दिन बढ़ते आत्मविश्वास और क्षमताओं को साबित करता है।

प्रवक्ता चाओ लीच्येन ने कहा कि 17 जून को चीन ने शनचो-12 मानवयुक्त अंतरिक्ष यान का सफल प्रक्षेपण किया, फिर उसने थ्येन-ह मुख्य केबिन के साथ मिलकर डॉकिंग की। इसके बाद तीनों अंतरिक्ष यात्रियों ने थ्येन-ह मुख्य केबिन में प्रवेश किया, यह इसका द्योतक है कि चीनी अंतरिक्ष यात्रियों ने पहली बार अपना अंतरिक्ष स्टेशन में प्रवेश किया है।



प्रवक्ता चाओ लीच्येन ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय समुदाय चीन के साथ इस ऐतिहासिक पल का साक्षी बना। कई राष्ट्रीय एयरोस्पेस एजेंसियों, जैसे कि रूसी राष्ट्रीय एयरोस्पेस निगम, अमेरिकी राष्ट्रीय वैमानिकी और अंतरिक्ष प्रशासन (नासा) और यूरोपीय अंतरिक्ष एजेंसी ने चीन को अलग-अलग तरीकों से बधाई दी, और दुनियाभर के नेटिजनों ने भी शुभकामनाएं भेजी। इसके लिए हम आभारी हैं।

चीनी प्रवक्ता ने कहा कि विशाल ब्रह्मांड की खोज चीनी लोगों समेत सभी मानव जाति का समान सपना है। चीन बाह्य अंतरिक्ष के शांतिपूर्ण उपयोग करने में प्रतिबद्ध वाले सभी देशों और क्षेत्रों के साथ मिलकर अंतर्राष्ट्रीय आदान-प्रदान और सहयोग करना चाहता है।

आईएएनएस
बीजिंग


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment