West Bengal Riots: आज ही के दिन दंगों से बंगाल की धरती हुई थी लाल, मारे गये थे छह हजार से ज्यादा लोग

Last Updated 16 Aug 2025 11:43:55 AM IST

West Bengal Riots: देश के बंटवारे के समय पंजाब में हुए खूनी दंगों के बारे में तो सभी जानते हैं, लेकिन आजादी से ठीक एक बरस पहले 16 अगस्त 1946 को कोलकाता में हुए सांप्रदायिक दंगों ने बंगाल की धरती को लाल कर दिया।


आज ही के दिन दंगों से बंगाल की धरती हुई थी लाल

मुस्लिम लीग ने उस दिन को ‘‘डायरेक्ट एक्शन डे’’ के तौर पर मनाने का ऐलान किया, जिसके बाद पूर्वी बंगाल में दंगों की आग दहक उठी।

इन दंगों की शुरुआत पूर्वी बंगाल के नोआखाली जिले से हुई थी और 72 घंटों तक चले इन दंगों में छह हजार से अधिक लोग मारे गए।

दंगों में 20 हजार से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हुए और एक लाख से ज्यादा लोग बेघर हो गए।

भाषा
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment