इजरायल के जेट विमानों ने गाजा में हमास के ठिकानों को बनाया निशाना

Last Updated 19 Jan 2021 07:17:16 AM IST

इजरायली सेना ने सोमवार को कहा कि उसके युद्धक विमानों ने गाजापट्टी में हमास से संबंधित स्थलों को तबाह कर दिया।


इजरायल के जेट विमानों ने गाजा में हमास के ठिकानों को बनाया निशाना

सेना ने यह भी कहा कि इससे पहले फिलिस्तीनी एन्क्लेव की ओर से दो रॉकेट दागे गए थे। न्यूज एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, इजरायल के एक सैन्य प्रवक्ता ने अपने बयान में कहा है कि जेट विमानों ने हमास के सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया, जिसमें एक सुरंग भी शामिल है।


इजरायल की सेना के अनुसार, पहले गाजापट्टी से दागे गए दो रॉकेट इजरायल पहुंचने से पहले ही समुद्र में गिर गए थे।

फिलहाल दोनों तरफ से किसी के घायल होने की खबर नहीं है।



यह अभी स्पष्ट नहीं है कि गाजा में किस समूह ने रॉकेटों को दागा था, लेकिन प्रवक्ता ने कहा कि इजरायल गाजापट्टी में होने वाली सभी घटनाओं के लिए हमास को जिम्मेदार मानता है।

इजरायली सेना ने चेतावनी देते हुए कहा है, "हमास इजरायल के नागरिकों के खिलाफ आतंकी गतिविधि के लिए परिणाम भुगतेगा।"

सेना ने कहा कि वह "इजरायली नागरिकों या उनकी संप्रभुता को नुकसान पहुंचाने के प्रयासों के खिलाफ आवश्यक रूप से संचालन जारी रखने के लिए तैयार है।"

गाजा और इजरायल में चल रहे कोविड-19 महामारी के बीच पिछले महीनों के दौरान गाजा से छिटपुट रॉकेट और गोलीबारी में कमी आई है।

आईएएनएस
तेल अवीव


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment