जर्मनी में लॉकडाउन 31 जनवरी तक बढ़ाया गया

Last Updated 06 Jan 2021 07:06:18 AM IST

जर्मनी में कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी के प्रकोप को देखते हुए लॉकडाउन को 31 जनवरी तक बढ़ा दिया गया है।


जर्मनी में लॉकडाउन 31 जनवरी तक बढ़ाया गया

चांसलर एंजेला मर्केल ने मंगलवार को क्षेीय गवर्नरों के साथ बैठक के बाद संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘ हम 31 जनवरी तक लॉकडाउन को बढ़ा रहे है।’’

सुश्री मर्केल ने कहा कि इस दौरान पांच में से दो घरों के दो से अधिक लोगों को मिलने की अनुमति नहीं होगी।

उन्होंने कहा कि देश में संक्रमण की दर उच्च है। उन्होंने विशेषज्ञों का हवाला देते हुए कहा कि चिकित्सा सुविधाओं पर दबाव है और तेजी से फैलने वाले नए स्वरूप से उभरने के लिए सावधानी बरतने के लिए कहा गया है।

स्पूतनिक
बर्लिन


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment