आतंकवादियों के खिलाफ लड़ाई में विश्व ढिलाई नहीं बरत सकता है: भारत

Last Updated 06 Jan 2021 07:04:03 AM IST

आतंकवादियों के खिलाफ लड़ाई में विश्व ढिलाई नहीं बरत सकता है: भारत


संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी प्रतिनिधि टी एस तिरूमूर्ति

भारत ने मंगलवार को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद से कहा कि आतंकवादी संगठनों ने अपने आपको मजबूत करने के लिए सीरिया में दशक तक चले संघर्ष का फायदा उठाया और वे पूरे क्षेत्र के लिए खतरा पैदा करते हैं। उसने कहा कि विश्व इन आतंकवादियों के खिलाफ लड़ाई में ढील नहीं दे सकता है।

संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी प्रतिनिधि टी एस तिरूमूर्ति ने सीरिया रासायनिक हथियार विषय पर सुरक्षा परिषद की बैठक में कहा, ‘‘भारत को ऐसे हथियारों के आतंकवादी संगठनों एवं व्यक्तियों के हाथों में पहुंच जाने की चिंता है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘आतंकवादी संगठनों ने अपनी मोर्चाबंदी के लिए सीरिया में दशक तक चली लड़ाई का फायदा उठाया और वे पूरे क्षेत्र के लिए खतरा पैदा कर रहे हैं। दुनिया इन आतंकवादियों को पनाहगाह प्रदान करने की स्थिति नहीं बर्दाश्त कर सकती है या फिर उनके विरूद्ध लड़ाई में ढील नहीं दे सकती।’’

भाषा
संयुक्त राष्ट्र


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment