कोविड-19 उत्पत्ति की जांच करने वाली टीम को चीन आने की मंजूरी देने में देरी से WHO निराश

Last Updated 06 Jan 2021 11:03:21 AM IST

विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने कहा है कि चीन की ओर से कोरोना वायरस की उत्पत्ति की जांच करने वाली टीम को अनुमति देने में देरी किया जा रहा है।


डब्ल्यूएचओ के महानिदेशक ट्रेडोस अधानोम (फाइल फोटो)

विश्व स्वास्थ्य संगठन के प्रमुख ने मंगलवार को कहा कि वह इस बात से बेहद ‘निराशा’ हैं कि चीनी अधिकारियों ने कोविड-19 की उत्पत्ति की जांच करने के लिए विशेषज्ञों की एक टीम को चीन आने की अंतिम मंजूरी अभी तक नहीं दी है।

विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के महानिदेशक ट्रेडोस अधानोम ने कहा कि डब्ल्यूएचओ और चीनी सरकार के बीच हुई बातचीत में तय हुए कार्यक्रम के तहत अंतरराष्ट्रीय वैज्ञानिकों के दल के सदस्य पिछले 24 घंटे में अपने-अपने देशों से रवाना हुए।      

ट्रेडोस ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘आज, हमें पता चला कि चीनी अधिकारियों ने दल को चीन में प्रवेश करने के लिए आवश्यक मंजूरी नहीं दी है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मैं इस खबर से बेहद निराश हूं, दो लोग रवाना हो गए थे और बाकी सदस्यों को अंतिम क्षण में यात्रा नहीं करने दी गई, हालांकि वे चीन के वरिष्ठ अधिकारियों के सम्पर्क में हैं।’’      

ट्रेडोस ने कहा कि उन्होंने यह ‘‘स्पष्ट कर दिया’’ था कि यह मिशन संयुक्त राष्ट्र की स्वास्थ्य एजेंसी की प्राथमिकता है और उन्हें यह ‘‘आश्वासन दिया गया था कि चीन इसके लिए आंतरिक प्रक्रियाओं को तेजी से पूरा कर रहा है’’। उन्होंने कहा, ‘‘हम जल्द से जल्द मिशन शुरू करना चाहते हैं।’’      

विश्वभर के विशेषज्ञों के वुहान पहुंचने की संभावना है, जहां एक साल पहले कोरोना वायरस का पहला मामला सामने आया था।      

विश्व स्वास्थ्य संगठन के आपात कार्यक्रमों के प्रमुख माइकल रेयान ने कहा कि विशेषज्ञों को मंगलवार से वहां पहुंचना था, लेकिन उन्हें वीज़ा सहित अन्य आवश्यक मंजूरी नहीं दी गई है।

विश्व स्वास्थ्य संगठन के प्रमुख ने वायरस के बढते प्रकोप के बीच चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग से पिछले साल मुलाकात की थी।
 

एपी
जिनेवा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment