उत्तर कोरिया के शासक किम जोंग-उन ने तूफान से प्रभावित शहर का किया दौरा

Last Updated 14 Oct 2020 12:02:06 PM IST

उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग-उन ने देश के पूर्वी प्रांत में तूफान से बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुए खनन शहर का दौरा किया।


उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग-उन(फाइल फोटो)

साथ ही क्षेत्र के पुनर्निर्माण के लिए चल रहे प्रयासों की सराहना भी की। कोरियाई सेंट्रल न्यूज एजेंसी के अनुसार, किम ने हाल ही के महीनों में तूफान से प्रभावित हुए दक्षिण हम्कॉन्ग प्रांत के कोमडोक क्षेत्र का दौरा किया।

केसीएनए ने कहा, "उन्होंने कहा कि वह देख रहे हैं कि इलाके में जितना नुकसान हुआ है, वह उनकी सोच से अधिक है। उन्होंने सेवा कर्मियों के श्रम संबंधी कार्यों की बहुत सराहना की जो पुनर्निर्माण के काम में जुटे हुए हैं।"

योनहाप की रिपोर्ट के मुताबिक, किम ने कोमडोक क्षेत्र को देश के 'मॉडल पर्वती शहर' में बदलने की योजना का भी खुलासा किया। उन्होंने 5 साल की आर्थिक विकास योजना के तहत कोमडोक और आसपास के करीबी प्रभावित क्षेत्रों में लगभग 25,000 घरों का निर्माण करने की बता कही।

आईएएनएस
सोल (दक्षिण कोरिया)


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment