दुनिया में कोविड मामलों की संख्या 3.8 करोड़ के पार

Last Updated 14 Oct 2020 11:38:04 AM IST

जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के अनुसार दुनिया में कोरोनावायरस मामलों की संख्या अब 3.8 करोड़ को पार कर गई है।


समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसएसई) के ताजा आंकड़ों के मुताबिक वैश्विक स्तर पर मंगलवार को कोरोना मामलों की संख्या 3,80,06,121 हो गई है। वहीं मौतों की संख्या 10,83,875 पर पहुंच गई है।

दुनिया में सबसे ज्यादा अमेरिका में 78,50,829 मामले और 2,15,775 मौतें दर्ज हो चुकी हैं। भारत 71,75,880 मामलों के साथ दूसरे स्थान पर और ब्राजील 51,03,408 मामलों के साथ तीसरे नंबर पर है। वहीं मृत्यू संख्या के मामले में ब्राजील 1,50,689 मौतों के साथ दुनिया में दूसरे नंबर है।

आंकड़ों के मुताबिक इन शीर्ष तीन देशों के मामलों की संख्या का जोड़ दुनिया के कुल मामलों की संख्या के आधे से अधिक है।

ऐसे देश जहां मामलों की संख्या 8.2 लाख से अधिक है, उनमें रूस, कोलंबिया, अर्जेंटीना, स्पेन, पेरू और मैक्सिको भी शामिल हैं। वहीं 36 हजार से अधिक मौतों वाले अन्य देशों में भारत, मैक्सिको, ब्रिटेन और इटली शामिल हैं।
 

आईएएनएस
न्यूयॉर्क


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment