पाक में विपक्षी दलों ने इमरान सरकार के खिलाफ देशव्यापी विरोध-प्रदर्शन की घोषणा की

Last Updated 21 Sep 2020 02:40:00 AM IST

पाकिस्तान के प्रमुख विपक्षी दलों ने रविवार को प्रधानमंत्री इमरान खान के ‘‘तत्काल‘‘इस्तीफे की मांग की।


पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान (फाइल फोटो)

साथ ही इमरान को सरकार से बाहर करने के लिए देशव्यापी विरोध आंदोलन आयोजित करने के लिए एक गठबंधन की भी शुरुआत की।

इस दौरान, सर्वदलीय सम्मेलन (एपीसी) ने 26 सूत्रीय संयुक्त प्रस्ताव को भी अंगीकार किया जिसकी अगुवाई पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) ने की।

इस सम्मेलन में पाकिस्तान मुस्लिम लीग (नवाज) और जमीयत उलेमा-ए-इस्लाम फज्ल (जेयूआई-एफ) समेत कई अन्य दलों ने भी हिस्सा लिया।

विभिन्न दलों की बैठक के बाद एक संयुक्त प्रेसवार्ता में जेयूआई-एफ के अध्यक्ष मौलाना फजलुर रहमान ने प्रस्ताव को पढा और कहा कि पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) सरकार के खिलाफ देशव्यापी विरोध-प्रदर्शन के लिए विपक्षी दल ‘‘पाकिस्तान डेमोक्रेटिक मूवमेंट’’ नाम के गठबंधन को लेकर सहमत हुए हैं।

प्रस्ताव में आरोप लगाया गया कि इमरान खान सरकार को एक ही प्रतिष्ठान द्वारा फर्जी स्थिरता प्रदान की गई है, जिसने वर्तमान शासन को सत्ता में लाने के लिए चुनावों में हस्तक्षेप किया।

प्रस्ताव में, देश में दोबारा पारदर्शी तरीके से चुनाव कराने की मांग की गई है।

इसके मुताबिक, दो चरणों में देशभर में विरोध-प्रदर्शन किया जाएगा।

भाषा
इस्लामाबाद


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment