कंप्यूटर क्षेत्र के अगुआ अर्नेल्ड स्पीलबर्ग नहीं रहे
जानेमाने फिल्मकार स्टीवन स्पीलबर्ग के पिता एवं नवोन्मेषी इंजीनियर अनरेल्ड स्पीलबर्ग का 103 वर्ष की आयु में मंगलवार को निधन हो गया। अनरेल्ड स्पीलबर्ग के चार बच्चों की ओर से जारी बयान में कहा गया कि अंतिम समय में उनका पूरा परिवार उनके पास था तथा उनकी मौत प्राकृतिक कारणों से हुई।
![]() कंप्यूटर क्षेत्र के अगुआ अर्नेल्ड स्पीलबर्ग नहीं रहे |
अनरेल्ड स्पीलबर्ग और चाल्र्स प्रॉप्स्टर ने ‘जनरल इलेक्ट्रिक’ के लिए काम करते हुए 1950 के दशक में जीई-225 मेनफ्रेम कंप्यूटर बनाया था। इस मशीन की मदद से ही डार्टमाउथ कॉलेज के कंप्यूटर विज्ञानी प्रोग्रा¨मग लैंग्वेज बेसिक विकसित कर सके थे, जो 1970 तथा 1980 के दशक में पर्सनल कंप्यूटर बनाने के लिए बेहद आवश्यक थी। स्टीवन स्पीलबर्ग ने ‘जीई रिपोटर्स’ से कहा, मेरे पिता ने बताया कि उन्हें कंप्यूटर से किस तरह काम करने की उम्मीद थी लेकिन उस समय मुझे कंप्यूटर साइंस की भाषा बिलकुल भी समझ में नहीं आती थी।
पारिवारिक बयान में स्टीवन ने कहा, जब मैं प्लेस्टेशन, सेलफोन देखता हूं..छोटे से कैलकुलेटर से आईपैड तक.. तब पिता की ओर देखकर कहता हूं कि मेरे पिता और उनकी प्रतिभाशाली टीम ने इसे शुरू किया। अनरेल्ड स्पीलबर्ग ने ‘जीई रिपोर्ट्स’ को 2016 में दिए साक्षात्कार में अपने बेटे के बारे में कहा था, मैंने उसे इंजीनियरिंग में दिलचस्पी दिलाने की कोशिश की लेकिन उसका दिल फिल्मों में लगता था। पहले पहल तो मैं निराश हुआ लेकिन फिर देखा कि फिल्म निर्माण में वह बहुत अच्छा है।
| Tweet![]() |