अमेरिकी सांसदों ने भारत को 74वें स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं

Last Updated 17 Aug 2020 05:36:18 AM IST

शीर्ष अमेरिकी सांसदों और अधिकारियों ने भारत के 74वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर भारतीयों को शुभकामनाएं दीं और देशभर में भारतीय-अमेरिकियों ने ब्रितानी औपनिवेशिक काल से आजादी की वषर्गांठ कोरोना वायरस वैश्विक महामारी के बीच सामाजिक दूरी के नियमों का पालन करते हुए अलग-अलग तरीकों से मनाई।


स्वतंत्रता दिवस पर तिरंगे की रोशनी से जगमग न्यूयार्क की एम्पायर स्टेट बिल्डिंग।

अमेरिका में रिपब्लिकन और डेमोक्रेटिक पार्टियों के शीर्ष नेताओं, अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बेटे डोनाल्ड जे ट्रंप जूनियर, राष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार जो बिडेन, उपराष्ट्रपति पद के लिए डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार कमला हैरिस ने भारत और अमेरिका में भारतीय-अमेरिकी समुदाय को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं।
ट्रंप जूनियर ने भारत को शुभकामनाएं देते हुए ट्वीट किया कि मैं वहां अपने मित्रों और मेरे भारतीय-अमेरिकी मित्रों का आभारी हूं। ‘ट्रंप विक्टरी फायनेंस कमेटी’ के राष्ट्रीय अध्यक्ष किमबर्ली गुइलफोयले ने भी भारत को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं।

बिडेन की प्रचार मुहिम ने भारतीय-अमेरिकियों के संबंध में अपनी नीति संबंधी दस्तावेज जारी किए। बिडेन ने भारतीय अमेरिकी समुदाय को संबोधित करते हुए कहा कि अमेरिका में भारतीय मूल के सभी अमेरिकियों को ‘भारत के स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं’। हैरिस ने कहा कि भारत के लोगों और अमेरिका में भारतीय-अमेरिकी लोगों को मैं स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देती हूं। पूरे भारत में पुरुषों एवं महिलाओं ने 15 अगस्त, 1947 के दिन देश की आजादी की घोषणा का जश्न मनाया था। अमेरिका में भारत के राजदूत तरनजीत सिंह संधू ने ‘इंडियन हाउस’ पर राष्ट्रध्वज फहराया, जिसे सैकड़ों भारतीय-अमेरिकियों ने ऑनलाइन देखा। जिम रिश, जॉन कोर्निन, बॉब मेंनेंडेज, जॉर्ज होलिं्डग, शीला जैक्सन ली और स्कॉट पेरी समेत कई सांसदों ने भारतीयों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं।

भाषा
वाशिंगटन


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment