अमेरिका ने पीआईए को विशेष सीधी उड़ानें संचालित करने की अनुमति वापस ली

Last Updated 10 Jul 2020 11:07:09 PM IST

अमेरिका ने पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस (पीआईए) को विशेष सीधी उड़ानें संचालित करने के लिए दी गई अनुमति वापस ले ली है।


पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस

पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस (पीआईए) के एक प्रवक्ता ने कहा कि यह कदम पाकिस्तानी पॉयलटों के कथित फर्जी लाइसेंसों के लगातार खुलासे का परिणाम है।

डॉन न्यूज ने अमेरिका स्थित एक लॉ फर्म द्वारा पीआईए अधिकारियों को भेजे गए एक ईमेल का जिक्र करते हुए कहा है, "यह अनुमति इसलिए वापस ली गई है, क्योंकि पाकिस्तान नागरिक उड्डयन प्राधिकरण ने ऐसी घटनाओं की पहचान की है, जो उड्डयन सुरक्षा के लिए गंभीर चिंता का विषय हैं। खासतौर से कई पाकिस्तानी पॉयलटों के उचित प्रमाणन से जुड़े मामले।"

पीआईए के प्रवक्ता अब्दुल्लाह खान ने पुष्टि की है कि एयरलाइन को मेल के जरिए सूचित किया है कि अनुमति वापस ली जा रही है।

अमेरिकी परिवहन विभाग ने अप्रैल में पीआईए को अमेरिका के लिए 12 सीधी उड़ानें संचालित करने की अनुमति दी थी, ताकि कोरोनावायर महामारी के कारण फंसे लोगों को वापस लाया जा सके।

एयरलाइन ने अबतक अमेरिका के विभिन्न शहरों से छह उड़ानें संचालित की है।

यह पहला मौका है जब पीआईए ने अमेरिका के लिए सीधी उड़ानें संचालित की है।

आईएएनएस
इस्लामाबाद


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment