भारत से प्यार करता है अमेरिका : ट्रंप

Last Updated 06 Jul 2020 02:39:52 AM IST

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने देश के 244वें स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दिए जाने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद व्यक्त किया और कहा कि अमेरिका भारत से प्यार करता है।


अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (फाइल फोटो)

अमेरिका में चार जुलाई को स्वतंत्रता दिवस मनाया जाता है। अमेरिका इस दिन 1776 में ब्रितानी साम्राज्य से आजादी के घोषणापत्र के प्रकाशन का जश्न मनाता है। अमेरिका में इस दिन राष्ट्रीय अवकाश होता है।
प्रधानमंत्री मोदी ने अमेरिका के स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर शनिवार को ट्रंप और अमेरिकी लोगों को शुभकामनाएं देते हुए ट्वीट किया, ‘इस दिन जिस स्वतंत्रता और मानव उद्यम का जश्न मनाया जाता है, हम उसका सम्मान करते हैं।’ मोदी ने ट्वीट किया, ‘मैं अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और अमेरिका के लोगों को देश के 244वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर बधाई देता हूं।’ ट्रंप ने इस ट्वीट के जवाब में कहा, ‘धन्यवाद, मेरे मित्र। अमेरिका भारत से प्यार करता है।’ विश्व के सबसे पुराने और सबसे बड़े लोकतांत्रिक देशों के नेताओं के बीच ट्विटर पर बातचीत का दोनों देशों के लोगों ने स्वागत किया। यह ट्वीट सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
‘ट्रम्प विक्टरी इंडियन-अमेरिकन फाइनेंस कमेटी’ के सह अध्यक्ष अल मासोन ने कहा, ‘दुनिया अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमेरिका और भारत, विश्व के दो सबसे बड़े लोकतंत्र देशों के बीच अविसनीय प्यार और संबंधों की गवाह बन रही है।’    

लोकप्रिय अफ्रीकी-अमेरिकी गायक मैरी मिलबेन ने ट्वीट किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आपको और ‘मूल्यवान मित्र के रूप में भारत को पाकर अमेरिका धन्य हो गया है। अमेरिका और भारत- विश्व के दो सबसे बड़े लोकतंत्र। भारत का नेतृत्व करने के लिए ईश्वर आपके ऊपर अपनी कृपा बनाए रखे’। उन्होंने कहा, ‘हर प्रकार का तूफान सहन करने में सक्षम एक मजबूत संबंध बनाने के लिए दोनों नेताओं को बधाई।’
ट्विटर यूजर गुरदीप सिंह ने ट्वीट किया, ‘भारत भी अमेरिका से प्यार करता है।’

भाषा
वाशिंगटन


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment