इमरान खान ने ओसामा बिन लादेन को बताया ‘शहीद’

Last Updated 26 Jun 2020 05:11:49 AM IST

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने बृहस्पतिवार को अलकायदा के प्रमुख और 9/11 मास्टरमाइंड दिवंगत ओसामा बिन लादेन को ‘‘शहीद’’ बताते हुए कहा कि आतंकवाद के खिलाफ अमेरिका की लड़ाई में साथ देकर पाकिस्तान को ‘‘शर्मिंदगी’’ झेलनी पड़ी है।


इमरान खान ने ओसामा बिन लादेन को बताया ‘शहीद’

बजट सत्र के दौरान खान ने संसद में कहा कि इस्लामाबाद को सूचित किए बिना ही अमेरिकी बल पाकिस्तान में घुसा और बिन लादेन को मार गिराया, उसके बाद से ही सभी पाकिस्तान को गालियां दे रहे हैं।

खान ने कहा, ‘‘मुझे नहीं लगता कि कोई भी ऐसा अन्य देश है जिसने आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में साथ दिया हो और उसके लिए उसे शर्मिंदगी भी उठानी पड़ी हो। अफगानिस्तान में अमेरिका की असफलता के लिए साफ-साफ पाकिस्तान पर दोष मढ़ा गया।’’

भाषा
इस्लामाबाद


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment