कोरोना से निपटने में ‘आयुष्मान भारत’ योजना महत्वपूर्ण : डा. तेद्रोस गेब्रियेसस

Last Updated 07 Jun 2020 02:06:52 AM IST

विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने ‘आयुष्मान भारत’ योजना की तारीफ करते हुए कहा है कि इसके क्रियान्वयन में तेजी लाकर देश कोरोना से बेहतर तरीके से निपट सकता है।


कोरोना से निपटने में ‘आयुष्मान भारत’ योजना महत्वपूर्ण : डा. तेद्रोस गेब्रियेसस

डब्ल्यूएचओ के महानिदेशक डा. तेद्रोस गेब्रियेसस ने नियमित प्रेस वार्ता में शुक्रवार को कहा, निस्संदेह कोरोना बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है और कई राष्ट्रों के समक्ष गंभीर चुनौती है, लेकिन हमें इसमें अवसर भी तलाशने होंगे।

भारत के लिए यह आयुष्मान भारत को गति देने का अवसर साबित हो सकता है, खासकर प्राथमिक स्वास्थ्य सुविधाओं पर फोकस करते हुए। मोदी सरकार की महत्वाकांक्षी स्वास्थ्य योजना ‘आयुष्मान भारत’ के तहत सरकार ने 10 करोड़ गरीब परिवारों को सालाना पांच लाख रुपये की नि:शुल्क स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराने का लक्ष्य रखा है।

वार्ता
जिनेवा/नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment