लॉकडाउन के बाद ब्रिटेन की महारानी पहली बार आईं नजर

Last Updated 01 Jun 2020 02:58:52 PM IST

ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय का विंडसर कैसल के मैदान में घुड़सवारी करते समय की फोटो खींची गई है। देश में कोरोना वायरस लॉकडाउन शुरू होने के बाद पहली बार उन्हें बाहर देखा गया है।


ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय (फाइल फोटो)

बीबीसी ने सोमवार को बताया कि 94 वर्षीय का साम्राज्ञी का 14 साल की फेल पोनी जिसे बालमोरल फर्न कहते हैं, पर सवारी करते हुए फोटो आई।

रंगीन हेडस्कार्फ पहने और बेहतर तरीके से ड्रेसअप हुईं महारानी ने ट्वीड जैकेट, सफेद दस्ताने और जूते पहने हुए थे। प्रेस एसोसिएशन द्वारा ली गई रानी की इस नई तस्वीर में उन्हें सप्ताहांत की धूप के मौसम में घुड़सवारी करते देखा जा सकता है।

घोड़ों को प्यार करने वाली और ये साम्राज्ञी को उनके शाही निवास विंडसर के मैदान में नियमित तौर पर घुड़सवारी करती हैं।

रानी अपने पति, ड्यूक ऑफ एडिनबर्ग, 98 और कर्मचारियों की एक छोटी संख्या के साथ आइसोलेट होने के लिए वहां से अलग हो गई हैं।

महारानी की अंतिम सार्वजनिक तस्वीर ली गई थी जब वे 19 मार्च को बकिंघम पैलेस से उनके बर्कशायर स्थित घर जा रही थीं।

रानी ने अपने योजनाबद्ध प्रस्थान से एक दिन पहले अपने आधिकारिक कर्तव्यों का पालन किया और प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन के साथ फोन पर बात की थी।

आईएएनएस
लंदन


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment