ऑस्ट्रेलियाई पीएम ने बनाया समोसा, मोदी से साझा करने की इच्छा जताई

Last Updated 01 Jun 2020 04:54:16 AM IST

ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन ने रविवार को आम की चटनी के साथ ‘समोसा’ बनाकर अपना नया कौशल दिखाया।


ऑस्ट्रेलियाई पीएम ने बनाया समोसा, मोदी से साझा करने की इच्छा जताई

उन्होंने समोसे के साथ एक तस्वीर अपने भारतीय समकक्ष नरेंद्र मोदी के साथ साझा करते हुए कहा कि वह इसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ खाना चाहते हैं। आस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री ने ट्विटर पर कहा, आम की चटनी के साथ संडे स्कॉमोसा। सब कुछ खुद तैयार किया है, चटनी सहित! इस हफ्ते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मेरी मीटिंग विडियो-लिंक द्वारा होगी। ‘स्कॉमोसा’ शाकाहार है, मैं इसे प्रधानमंत्री मोदी के साथ साझा करना पसंद करूंगा। उन्होंने समोसे की थाली पकड़े हुए खुद की फोटो भी साझा की।

इस ट्वीट को दोपहर तक 27,000 से अधिक लाइक मिल चुके थे। उनके इस ट्वीट पर प्रधानमंत्री मोदी ने भी जबरदस्त प्रतिक्रिया दी है। मोदी ने ट्वीट का जवाब देते हुए लिखा, हिंद महासागर से जुड़े, भारतीय समोसे से एकजुट! देखने में स्वादिष्ट लगता है। जब हम कोरोना के खिलाफ निर्णायक जीत हासिल कर लेंगे, तब हम एक साथ समोसे का आनंद लेंगे। चार तारीख को हमारी वीडियो कांफ्रेंस में मुलाकात का इंतजार है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन 4 जून को एक वीडियो-लिंक के माध्यम से द्विपक्षीय शिखर वार्ता करेंगे।

आईएएनएस
कैनबरा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment