वैश्विक स्तर पर कोविड-19 के मामले 30 लाख पार : जॉन्स हॉपकिन्स विश्वविद्यालय

Last Updated 28 Apr 2020 03:44:33 PM IST

जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के अनुसार, दुनिया भर में पुष्टि किए गए कोविड-19 मामलों की संख्या 30 लाख के पार हो गई है।


(फाइल फोटो)

मंगलवार की सुबह तक, कुल मामलों की संख्या 3,041,517 थी। विश्वविद्यालय के सेंटर फॉर सिस्टम्स साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसएसई) ने अपने ताजा अपडेट में इसका खुलासा किया है।

वहीं वैश्विक स्तर पर मौत का आंकड़ा बढ़कर 211,159 हो गया है।

अमेरिका में स्थिति अब भी भयावह बनी हुई है। यहां अब तक 9,88,451 मामले सामने आ चुके हैं और 56,245 मौतें हो चुकी हैं। ये दोनों आंकड़े लंबे समय से दुनिया में शीर्ष पर बने हुए हैं।

सीएसएसई डेटा में दिखाया गया है कि कोविड-19 से बुरी तरह प्रभावित अन्य देशों में मामलों की संख्या की बात करें तो स्पेन 229,422 मामलों के साथ दूसरे स्थान पर है। इसके बाद इटली में 199,414 मामले, फ्रांस में 165,964 मामले, जर्मनी में 158,758 मामले, यूके में 158,348 मामले और तुर्की में 112,261 मामले हैं।

मृत्यु दर को लेकर बात करें तो इटली में 26,977 मौतें हो चुकी हैं। वहीं स्पेन में 23,521 मौतें, फ्रांस में 23,293 मौतें और यूके में 21,092 मौत हो चुकी हैं।

आईएएनएस
वाशिंगटन


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment