Covid 19 : विश्व में कोरोना से 900,306 लोग संक्रमित, 45 हजार मौतें : WHO
विश्वभर में कोरोना से संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने कहा कि विश्वभर में घातक कोरोना वायरस ‘कोविड 19’ के प्रकोप से अबतक 900,306 लोग संक्रमित हो चुके है और करीब 45 हजार लोगों की मौत हो गयी है।
![]() |
डब्ल्यूएचओ के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान लगभग पांच हजार संक्रमितों की मौत हो गयी है। वही जॉन्स हॉपकिन्स विश्वविद्यालय का कहना है कि विश्व में खतरनाक कोरोना वायरस अबतक 50 हजार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है और करीब दस लाख लोग इस वायरस से संक्रमित हुये है।
इटली, स्पेन और अमेरिका में कोरोना वायरस कहर बरपा रहा है। चीन के बाद इटली में कोरोना वायरस की वजह से मरनेवाले लोगों की संख्या बहुत तेजी से बढ़ी है। अब सबसे ज्यादा मौत के लिहाज से इटली सबसे ऊपर है। कोरोना वायरस चीन के वुहान से अन्य देशों में फैला है। अमेरिका में अब कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या एक लाख को पार कर गयी है।
चीन में कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या 81,554है जबकि कोविड 19 की वजह से 3312 लोगों की मौत हो चुकी है। अमेरिका में कोरोना प्रभावित लोगों की संख्या बढ़कर 215,344 है।
| Tweet![]() |