आपात वैश्विक उपाय तेज किए गए, कोरोना वायरस महामारी से मौतों के आंकड़े बढ़े

Last Updated 24 Mar 2020 01:40:02 AM IST

दुनियाभर में कोरोना वायरस से हुई मौतों का आंकड़ा 15 हजार करीब पहुंचने के बीच सोमवार को इस महामारी से निपटने के लिए वैश्विक उपायों में तेजी दिखी जब कई और राष्ट्रों और शहरों ने असाधारण बंदी लागू की।


फ्रांस के एक अस्पताल में कोरोना मरीजों का इलाज करते डॉक्टर्स।

जर्मनी में जहां दो से ज्यादा लोगों के जुटने पर प्रतिबंध है तो न्यूजीलैंड ने चार हफ्ते के लॉकडाउन की घोषणा की है। हांगकांग ने सभी अनिवासियों के लिए अपनी सीमाएं बंद कर दी हैं।

रोकथाम के लिए किए जा रहे इन नए उपायों से इस महामारी को लेकर दुनियाभर में मची अफरा-तफरी को आसानी से समझा जा सकता है। जुलाई में होने वाले टोक्यो ओलंपिक के स्थगित होने के आसार भी बढ़ते जा रहे हैं। कनाडा ने घोषणा कर दी है कि वह अपने खिलाड़ियों को जापान नहीं भेजेगा, वहीं ऑस्ट्रेलिया ने कहा है कि वह एक साल की देरी के लिये तैयारी कर रहा है। विश्व के अब तक 185 देशों में फैल चुके इस खतरनाक वायरस से 14,507 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि करीब 3,26,722 लोग इससे संक्रमित हुए हैं।

अमेरिका : अमेरिका में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने वायरस से बुरी तरह प्रभावित क्षेत्रों में हजारों आपातकालीन बेड तैयार करने का आदेश दिया है, वहीं इस बीच अर्थव्यवस्था को बचाने के लिए अरबों डॉलर के राहत पैकेज से जुड़ा प्रस्ताव सीनेट में खारिज हो गया। ट्रंप ने कहा, हम युद्ध में हैं, सही मायने में हम युद्ध में हैं। रविवार को वायरस के कारण मरने वालों का आंकड़ा 15000 से ज्यादा पहुंच गया है और इसका सबसे ज्यादा असर यूरोप में है। अमेरिका में एक तिहाई से ज्यादा नागरिक किसी न किसी तरह के लॉकडाउन का सामना कर रहे हैं। इनमें न्यूयार्क, शिकागो और लॉस एंजिल्स शामिल हैं। देश में संक्रमित लोगों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। हालात की गंभीरता इस बात से समझ में आती है कि न्यूयार्क के मेयर ने कहा है कि आने वाले 10 दिनों में शहर में वेंटिलेटर की कमी हो जाएगी।

इटली : इटली में वायरस से मरने वालों का आंकड़ा रविवार तक 5500 के करीब पहुंच गया। रविवार को ही यहां 651 लोगों की मौत की खबर है। यूरोपीय देश लगातार नागरिकों की आवाजाही को कम से कम करने में लगे हुए हैं, इटली, स्पेन और फ्रांस की तर्ज पर ग्रीस ने भी राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन की घोषणा कर दी। जॉर्जिया द्वारा आपात स्थिति की घोषणा किए जाने के बाद तिबलिसी में होटल मालिक तामरिको सिकरुलिड्जे ने बताया, यह दिल दुखाने वाला है। हमने सफल पर्यटक मौसम की तैयारी में काफी निवेश किया था। यूरोप की तरह ही दुनिया के अन्य देशों में भी बंद पर्यटन उद्योग की कमर तोड़ रहा है। रोम में सप्ताहांत पर पुलिस सड़कों पर गश्त करती दिखी, स्थानीय अधिकारियों द्वारा लोगों के घरों में नहीं रहने की शिकायत किए जाने के बाद इतालवी समुद्र तटों के किनारे भी जांच की गई। पोप ने ऑनलाइन प्रसारित अपनी प्रार्थना में इतालवी नागरिकों से ‘सभी की भलाई के लिए’ पृथक रहने के लिए जारी किए गए दिशानिर्देशों का पालन करने को कहा।

फ्रांस : फ्रांस में मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 674 पहुंच गया और यहां लोग घरों के अंदर ही नजर आए। कुछ इलाकों में कर्फ्यू लगाया गया है और पेरिस के मेयर ने कहा कि और सख्त उपाय अपनाए जा सकते हैं।

स्पेन में 24 घंटे में 462 की मौत : स्पेन में कोरोना वायरस से 24 घंटे में 462 लोगों की मौत हो गई। इसके बाद देश में घातक संक्रमण से मरने वालों की संख्या 2,182 पहुंच गई। एक दिन पहले जारी आंकड़ों की तुलना में मृत्यु दर में 27 फीसद का इजाफा हुआ है। स्पेन में कोविड-19 के मामलों की संख्या 33,089 हो गई है। यह देश चीन और इटली के बाद सबसे ज्यादा प्रभावित है। देशभर में 14 मार्च को लॉकडाउन लागू करने के बावजूद स्पेन में मौत और संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं।

ब्रिटेन में अब तक 281 मौत : ब्रिटेन में कोरोना वायरस के कारण पिछले 24 घंटों में 48 लोगों की मौत हो गई जिससे मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 281 पहुंच गया। रविवार तक ब्रिटेन में कोरोना के कुल 5683 मामले सामने आए हैं जो शनिवार के मुकाबले 665 ज्यादा हैं।

ऑस्ट्रेलिया : ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री ने कहा, यह बीते कई सालों में हमारी अर्थव्यवस्था को लगा सबसे बड़ा झटका है। महामारी से 1930 जैसी मंदी के हालात बन सकते हैं। इस वायरस का प्रसार सबसे पहले पिछले साल चीन में सामने आया। वुहान से इसका प्रसार पूरी दुनिया में हो गया। चीन ने हालांकि इस वायरस का प्रसार वुहान से होने को लेकर शंका जाहिर की है।

हांगकांग में प्रवासियों के आगमन पर रोक : हांगकांग कोरोना वायरस के चलते बुधवार से सभी प्रवासियों के अपने यहां आने पर रोक लगा देगा। हांगकांग की मुख्य कार्यकारी कैरी लाम ने कहा, विदेशों से आ रहे हांगकांग से ताल्लुक रखने वाले सभी प्रवासी नागरिकों को 25 मार्च की आधी रात से शहर में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी। उन्होंने कहा, आदेश कम से कम दो सप्ताह तक लागू रहेगा।

एक अरब आबादी को घर पर ही रहने को कहा गया

दुनियाभर के 50 से ज्यादा देशों में सरकारों ने एक अरब से ज्यादा लोगों को घरों में ही रहने की हिदायत दी है। सरकारें कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए जद्दोजहद कर रही हैं। फ्रांस, इटली और अज्रेंटीना जैसे कुछ देशों ने अनिवार्य रूप से लॉकडाउन किया है जबकि ईरान और ब्रिटेन ने कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए लोगों को घर पर ही रहने की सलाह दी है।

 

एएफपी
रोम/पेरिस


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment