सऊदी अरब में शाही उठा-पटक, तख्तापलट की साजिश के आरोप में तीन शहजादे गिरफ्तार

Last Updated 08 Mar 2020 06:06:12 AM IST

सऊदी अरब के अधिकारियों ने शाही परिवार के दो बड़े शहजादों समेत तीन सदस्यों को तख्तापलट की साजिश के आरोपों में हिरासत में लिया है।


सऊदी अरब में तख्तापलट की साजिश के आरोप में 3 शहजादे गिरफ्तार

इसके साथ ही देश के शक्तिशाली राजकुमार (क्राउन प्रिंस) ने सत्ता पर अपनी पकड़ मजबूत करने का संकेत दिया है। ‘वॉल स्ट्रीट जर्नल’ ने अज्ञात सूत्रों के हवाले से बताया, शाही गार्ड ने शाह सलमान के भाई शहजादा अहमद बिन अब्दुल अजीज अल-सउद और भतीजे शहजादा मोहम्मद बिन नयेफ को शुक्रवार तड़के उनके घर से हिरासत में ले लिया। उन पर राजद्रोह का आरोप है।

समाचारपत्र ने बताया, सऊदी अरब की अदालत ने कभी सत्ता के संभावित दावेदार रहे दो लोगों पर ‘शाह तथा क्राउन प्रिंस को हटाने के लिए तख्तापलट करने की साजिश’ रचने का आरोप लगाया तथा उन्हें ताउम्र कैद या मौत की सजा सुनाई जा सकती है। न्यूयार्क टाइम्स ने भी हिरासत में लिए जाने की खबर देते हुए बताया कि शहजादा नयेफ के छोटे भाई शहजादा नवाफ बिन नयेफ को भी हिरासत में लिया गया है। सऊदी अरब के अधिकारियों ने तत्काल इस पर कोई टिप्पणी नहीं की है।

इससे पहले क्राउन प्रिंस मोहम्मन बिन सलमान ने सत्ता पर अपनी पकड़ मजबूत करते हुए प्रतिष्ठित मौलवियों और कार्यकर्ताओं के साथ-साथ शहजादों और कारोबारियों को जेल में डाला था। शाह के बेटे प्रिंस मोहम्मद ने इस्तांबुल दूतावास में अक्टूबर 2018 में आलोचक जमाल खशोगी की हत्या को लेकर अंतरराष्ट्रीय समुदाय की आलोचना का भी सामना किया।
मुल्क के रक्षा से लेकर अर्थव्यवस्था तक सभी बड़े मामलों को देखने वाले वास्तविक नेता के तौर पर देखे जा रहे क्राउन प्रिंस अपने 84 वर्षीय पिता शाह सलमान से औपचारिक रूप से सत्ता के हस्तांतरण से पहले आंतरिक असंतोष को खत्म करने की राह पर दिख रहे हैं।

अमेरिका स्थित आरएएनडी कोरपोरेशन में नीति विश्लेषक बेका वासेर ने कहा, प्रिंस मोहम्मद ने पहले ही अपनी राह में आने वाले खतरों को हटा दिया है और अपनी सत्ता के आलोचकों को जेल भेज दिया या उनकी हत्या करा दी है। उन्होंने कहा, यह सत्ता पर अपनी पकड़ मजबूत बनाने की ओर एक कदम है और साथ ही शाही परिवार के सदस्यों समेत किसी के लिए भी संदेश है कि उनको हटाने की हिम्मत न करें।

एएफपी
रियाद


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment